नया विश्व कीर्तिमान बनाकर मनाया डॉ. एमएसजी का बर्थ डे

Guinness World Record, Birthday Celebrations, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda

भव्य समारोह के दौरान यह नया विश्व रिकॉर्ड बनाया

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 50वें गोल्डन जुबली बर्थ डे को उनके प्रशंसक अलग-अलग अंदाज में मना रहे हैं। इसी कड़ी में प्रशंसकों ने बीती रात केक पर सर्वाधिक मोमबत्तियां जलाकर डॉ. एमएसजी का जन्मदिन बनाते हुए नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।

प्रशंसकों ने 427.25 स्क्वेयर फीट आकार के केक पर 1 लाख 50 हजार मोमबत्तियां जलाकर डॉ. एमएसजी को उनके अवतार दिवस की शुभकामनाएं दी। शाह सतनाम जी धाम में आयोजित भव्य समारोह के दौरान यह नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया।

केक पर जलाई सर्वाधिक 1 लाख 50 हजार मोमबत्तियां

इसके बारे में जानकारी देते हुए संयोजक पुष्पा इन्सां ने बताया कि डॉ. एमएसजी के 50वें बर्थ डे पर 125 प्रशंसकों ने 170.9 गुना 2.5 फीट आकार की लंबी व चौड़ी तथा 3 इंच मोटे केक पर एक लाख 50 हजार मोमबत्तियां जलाई।

Guinness World Record, Birthday Celebrations, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda

यह मोमबत्तियां करीब 55 सैकिंड तक जलती रही। इस दौरान केक को हाईजैनिक रखने के पूरे प्रबंध किए गए थे तथा मोमबत्तियां जलने के बाद यह केक प्रशंसकों में वितरित किया गया।

‘मोस्ट कैंडल लिट आॅन ए केक’ के इस नए विश्व रिकॉर्ड को गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह विश्व कीर्तिमान न्यूयार्क (यूएसए) में श्री चिन्मय सैंटर के नाम हैं, जिन्होंने 27 अगस्त 2016 को केक पर 72,585 मोमबत्तियां जलाई थी।

धागों से बनाया डॉ. एमएसजी का स्वरूप

  • समारोह में पंजाब के पटियाला निवासी अरूण बजाज ने डॉ. एमएसजी को धागों से बनाया एक स्वरूप भेंट किया।
  • यह कलाकृति उसने करीब छह महीने की कड़ी मेहनत से बनाई।
  • वर्णनीय है कि कलाकार अरूण के नाम धागों से कलाकृति बनाने में पांच विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।
  • उसका कहना है कि उसने सबसे ऊंची 6 फुट की धागों की प्रतिमा बनाई है।
  • जिसे बनाने में 3 साल लगे तथा 28 लाख 36 हजार मीटर धागा लगा।
  • उसने कहा कि वह भविष्य में डॉ. एमएसजी की 10 फुट की प्रतिमा बनाना चाहता है ताकि उसका वर्ल्ड रिकार्ड कोई तोड़ ही ना पाए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।