खतौली रेल हादसा। राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग

Rescue Operation, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Welfare Work, Train Accident

हादसे के तुरंत बाद पहुंच गए थे डेरा सच्चा सौदा के सैकड़ों सेवादार

  • हादसे में अब तक 25 की गई जान, 90 से अधिक घायल, 26 की हालत गंभीर

मुजफ्फरनगर(सच कहूँ न्यूज)। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के नजदीक खतौली में शनिवार देर शाम पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस के बेपटरी होने से जहां अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 90 से अधिक यात्री घायल हैं जिनमें से 26 की हालत गंभीर बनी है। घटनास्थल पर भारतीय रेलवे एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है जिसमें डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सैकड़ों सेवादार भी जी-जान से जुटे हैं।

क्षतिग्रस्त बोगियों से फंसी जिंदगियां बचाने में जुटे रहे सेवादार

ट्रेन की बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बोगियों से जिंदगी की तलाश का कार्य रविवार दिनभर जारी रहा। सेवादार प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बचाव एवं राहत कार्यों में जुटे हैं। शनिवार सांय जैसे ही यह ट्रेन  हादसा हुआ, सूचना पाकर थोड़ी ही देर में खतौली व आस-पास के ब्लॉकों से भारी तादाद में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सेवादार शनिवार रातभर व रविवार को दिनभर प्रशासन के साथ मृतकों के शवों व घायलों को निकालने में जुटे रहे।

इस सेवा कार्य में खतौली, मुजफ्फरनगर पूर्व, मुजफ्फरनगर पश्चिम, मंसूरपुर, दौराला, मेरठ समेत आस-पास के कई ब्लॉकों से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के करीब 350 जवान जुटे हैं। इस अवसर पर रामभुल इन्सां, डॉ. विनोद इन्सां, शंकर इन्सां, रतन इन्सां, अजीत इन्सां, हरीओम इन्सां, सतबीर इन्सां, ओमपाल इन्सां, राजेंद्र जैन इन्सां, दीपक इन्सां, राहुल इन्सां, प्रशांत इन्सां, मोनटी इन्सां, सुमीत इन्सां, सतेंद्र इन्सां समेत अनेक सेवादार मौजूद रहे।

60 यूनिट खून देकर बांटा घायलों का दर्द

उत्तरप्रदेश के मुज्जफरनगर में हुए ट्रेन हादसे में प्रभावितों की मदद करने में जुटे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार घायलों की जी-जान से मदद कर रहे हैं। रविवार को इन सेवादारों ने 60 यूनिट रक्तदान कर पीड़ितों की इलाज में मदद भी की।

पूज्य गुरु जी ने हादसे पर जताया दुख

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ट्वीट के माध्यम से पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख व्यक्त करते हुए हादसे में मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। वहीं पूज्य गुरू ने दूसरे ट्वीट के द्वारा घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्यों में प्रशासन का सहयोग कर रहे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों की हौंसलाअफजाई करते हुए उनको अपना पावन आशीर्वाद दिया।

उत्कल एक्सप्रेस हादसे पर रेलवे बोर्ड चेयरमैन को रविवार शाम तक हर हाल यह बताने को कहा है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है। शुरूआती जांच में रेलवे की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक पर दो दिन से काम चल रहा था। ट्रेन के ड्राइवर को कॉशन कॉल नहीं मिला।

– सुरेश प्रभु, रेलमंत्री।

योगी ने दिए जांच के आदेश

योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की हाईलेवल इन्क्वाइरी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये बड़ा दुखद हादसा है। रेल मंत्रालय के साथ हम संपर्क में हैं। जो जरूरी कदम होंगे वो उठाए जाएंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।