एमएसजी भंडारे का शानदार समापन

MSG Bhandara, Desi Game, MSG 9Bar9 Grand Events, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda

देसी गेम्स में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

  • पंजाब बना ओवरऑल चैंपियन, हरियाणा उपविजेता

सिरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 50वें गोल्डन जुबली बर्थ डे ‘एमएसजी भंडारा’ के अवसर पर आयोजित ‘एमएसजी नौ बर नौ गै्रंड इवेंट्स नाईट’ का समापन हो गया। सात दिनों तक चले मनोरंजन के इस महाकुंभ में देश विदेश से लगभग 5 करोड़ लोगों ने शिरकत की तथा सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से डॉ. एमएसजी के अवतार दिवस की खुशियां मनाई।

सातवें दिन ‘देसी गेम्स’ का आयोजन किया गया, जिसमें शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने डॉ. एमएसजी द्वारा ईजाद किए गए विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाया। ‘एमएसजी नौ बर नौ ग्रैंड इवेंट्स’ नाईट्स के समापन पर आयोजित ‘देसी गेम्स’ को देखने के लिए अपार जनसमूह उमड़ा। सातवें दिन डॉ. एमएसजी ने स्टेज पर शानदार एंट्री की। डॉ. एमएसजी स्वयं द्वारा डिजाईन की गई विशेष तरह की तिपहिया बाईक पर सवार होकर आए, जो पीछे से आग उगल रही थी।

खेल भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा: डॉ. एमएसजी

इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल, नाहन(हिमाचल प्रदेश) के विधायक एवं पूर्व मंत्री राजीव बिंदल, उनकी धर्मपत्नी मधु बिंदल, भाजपा नेता मनीराम केहरवाला सहित अनेक गणमान्य लोग पूज्य गुरुजी को अवतार दिन की बधाई देने पहुंचे।

इस अवसर पर शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि पूज्य गुरुजी की नैतिक शिक्षा, सामाजिक कार्यक्रम, बेटियों के उत्थान के कार्यक्रम अति सराहनीय है। पूज्य गुरुजी द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं तथा उनके द्वारा हरियाणा का सबसे बड़ा खेल गांव का निर्माण किया जा रहा है। इस खेल गांव के लिए उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से 51 लाख रुपए देने की घोषणा की।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।