साइबर सुरक्षा पर छात्राओं को किया जागरूक

Cyber ​Security

खरखौदा (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या कॉलेज में साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा छात्राओं को साइबर सुरक्षा (Cyber Security Program) के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य योगिता मलिक ने की। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर साइबर सेल इंचार्ज सोनीपत कमल सिंह ने कहा कि आज हम तकनीकी युग में जी रहे हैं, अतः इस तकनीकी की जानकारी हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इससे ज्ञान के अभाव में हम ठगी, धोखाधड़ी का शिकार बन जाते हैं। साइबर क्राइम आज बढ़ रहा है तकनीकी जागरूकता ही इसका समाधान है।

यह भी पढ़ें:– देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के….दूल्हा-दुल्हन को मिले 3 करोड़…

इसलिए इसके बारे में जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। (Cyber Security Program) उन्होंने कहा कि अगर कोई भी इस तरह के साइबर क्राइम के जाल में फंस जाता है, तो सरकारी हेल्पलाइन एवं टोल फ्री नंबर पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। उनको हमेशा याद रखें और समय पर उनकी सहायता ले सकते हैं, इस अपराध को बढ़ने से रोक सकते हैं। उन्होंने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि अपना व्हाट्सएप फेसबुक, ईमेल आईडी फोन कॉल, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के किसी भी प्रकार का कोई भी ओटीपी किसी को ने बताए। इस मौके पर कांस्टेबल पंकज, प्रवीण, डॉ शालिनी आदि व्यक्ति मौजूद रहे