तीन सौ माइक्रो आब्जर्वर को दिया प्रशिक्षण

Hanumangarh News
तीन सौ माइक्रो आब्जर्वर को दिया प्रशिक्षण

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा आम चुनाव (Rajasthan Election) 2023 के लिए चुनाव कार्य में लगे कार्मिकों का प्रशिक्षण रविवार से शुरू हुआ। प्रथम प्रशिक्षण 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलेगा। रविवार को माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया। Hanumangarh News

प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी कपिल कुमार यादव, नोहर एडीएम चंचल वर्मा, जिला परिषद एसीईओ सुनील छाबड़ा, मास्टर ट्रेनर एमपी सिंह, एएओ सहदेव सिंह तिवारी ने माइक्रो आब्जर्वर के कार्य, दायित्व के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। इसमें विशेष रूप से पॉल प्रक्रिया, मॉक पोल, विशेष वोटर की वोटिंग प्रक्रिया, विभिन्न घोषणाएं एवं प्रपत्र, प्रोटोकॉल, मतदान प्रारंभ होने, मतदान के दौरान एवं मतदान समाप्ति पर की जाने वाली कार्यवाहियों की विस्तार से जानकारी दी गई।

इस मौके पर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी होने के कारण सभी माइक्रो ऑब्जर्वर से डाक मतपत्र के लिए आवेदन पत्र भरवाया गया। डाक मत प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी अधिकारी दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि चुनावी कार्य में लगे कार्मिकों से डाक मतपत्र के माध्यम से फैसिलेट्शन सेंटर में मतदान करवाया जाएगा। ईवीएम पर मॉक पोल सहित ईवीएम सीलिंग एवं ईवीएम के जरिए वोटिंग प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में माइक्रो ऑब्जव्र्स को केवाईसी, सक्षम एप वोटर हेल्पलाइन, सी विजील एप्लीकेशन सहित विभिन्न आईटी एप्लीकेशन की भी जानकारी दी। प्रशिक्षण में कुल 300 माइक्रो ऑब्जव्र्स को प्रशिक्षण दिया गया। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल श्री गुरुसरमोडिया ने जीती फुटबॉल चैंपियनशिप