गैंगस्टर मन्ना का नाम लेकर दो युवकों ने व्यापारी से फिरौती मांगी, गिरफ्तार

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

आरोपितों पर पहले से ही अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में गैंगस्टर व आपराधिक तत्वों द्वारा व्यापारियों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस समय-समय पर इस तरह की वसूली करने वाले अराजक तत्वों पर मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है, लेकिन इस बीच एक और नया मामला सामने आया है। ताजा मामला बठिंडा की मौड़ मंडी में सामने आया है, जहां एक व्यापारी को फसल बेचने आए दो लोगों ने गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना के नाम लेकर पांच लाख रुपये की रंगदारी की। इसमें व्यापारी ने बिना किसी विवाद के फिरौती की रकम देने के लिए मान गया और बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख रुपये की रकम भी बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में 6 स्कूलों को सीबीएसई की फर्जी मान्यता दिलाने का मामला आया सामने

जानकारी के मुताबिक मौड़ मंडी के आढ़ती व व्यापारी अशोक कुमार को कुछ दिन पहले मोबाइल पर फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि वह जेल से गैंगस्टर मन्ना तलवंडी बोल रहा है। अगर वह अपने परिवार की सुरक्षा चाहता है, तो मौड़ के साथ सटे टोल प्लाजा पर 5 लाख रुपये लेकर आ जाए। इस फोन के बाद व्यापारी डर गया और फोन करने वालों से पैसे कम करने की गुजारिश करने लगा। वहीं बड़ी राशि होने के चलते इसका इंतजाम करने के लिए समय भी मांग लिया। पीड़ित ने 2 लाख रुपये का इंतजाम कर लिया और जब अगले दिन रंगदारी मांगने वाले ने फिर से फोन किया तो उसे पहली किश्त सौंपने की बात कही। वहीं रंगदारों ने व्यापारी से बाकि राशि भी जल्द ही देने की धमकी दी।

जब पीड़ित टोल प्लाजा पर 2 लाख रुपये देने गया, तो बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दो शख्स वहां मुंह बांधकर आए और 2 लाख रुपये ले गए। जब फिरौती लेने वाले उसे धमकी दे रहे थे, तो व्यापारी ने आवाज व शरीर की संरचना के आधार पर उनकी पहचान कर ली और थाने में शिकायत दर्ज करावाया। मौड़ मंडी पुलिस ने दो कथित आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसमें हालांकि पुलिस ने अभी किसी तरह का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है एक आरोपी तलवंडी साबो में रहता है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 1 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।

मामले की गहराई से जांच की जा रही है। थाना मौड़ के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ गुग्गी निवासी तलवंडी साबो व गुरप्यार सिंह निवासी गांव सेखपुरा के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित लोगों पर कुछ कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए उक्त लोगों ने गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्ना का नाम लेकर व्यापारी से फिरौती मांगी। एसएचओ ने बताया कि आरोपित गुरप्रीत सिंह पर पहले से अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज है। करीब पांच साल पहले वह अवैध हथियार समेत पकड़ा गया था। आरंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपित लोग खेतीबाड़ी का काम करते हैं और अकसर उसी आढ़ती की दुकान में अपनी फसल बेचने के लिए आते थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।