रेल लाइन में फ्रेक्चर, मास्टर की सूझ-बूझ से रुका हादसा

  • हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को रोका
  • बड़ा हादसा होते-होते टला, मरम्मत का कार्य शुरू

JaiPur, SachKahoon News:  अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग पर बसवा रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर स्थित जयसिंहपुरा फाटक के पास शुक्रवार देर रात रेल लाइन में फ्रेक्चर हो गया। लेकिन बसवा स्टेशन मास्टर की सूझ-बूझ से हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को राजगढ़ स्टेशन पर ही रोकना पड़ा। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सूचना पर पहुंचे रेल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा मरम्मत कार्य शुरू कराया। शनिवार सुबह ट्रेनों को स्पीड कम करके निकाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे बसवा रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर स्थित जयसिंहपुरा फाटक के पास रेल लाइन में फ्रेक्चर होने की सूचना मिली। इसी दौरान हरिद्वार से अहमदाबाद जा रही हरिद्वार अहमदाबाद एक्सप्रेस मेल राजगढ़ स्टेशन से रवाना होने वाली ही थी। सूचना मिलने पर ट्रेन को राजगढ़ में ही रोका गया। रेलवे सूत्रों ने बताया मेल राजगढ़ स्टेशन पर करीब आधा घंटे तक खडी रही। रेलवे पेट्रोलिंग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

फ्रेक्चर की सूचना से रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेल लाइन में फ्रेक्चर के बाद महाराजा, अजमेर हरिद्वार, इंटरसिटी, डबल डेकर सहित अन्य कई ट्रेनों को स्पीड कम करके निकाला गया।