नहीं होगा जलभराव, नप ने अपनाया हार्वेस्टिंग सिस्टम

Underground, Bore, Lower, Areas, Municipality, Haryana

राहत की उम्मीद: गिरते भू-जल स्तर में भी होगा सुधार

  • निचले इलाकों में किए जा रहे हैं 4 भूमिगत बोर

ऐलनाबाद (सुभाष)। शहरवासियों को बारिश के मौसम में सड़क और गलियों में घुटनों तक जमा होने वाले पानी से जल्द ही निजात मिल सकेगी। इसके लिए नप प्रशासन द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग को अपनाया है। इसके तहत अत्याधिक जलभराव वाले 4 स्थानों को चिन्हित कर वहां जमीनी बोरवैल लगाए जा रहे हंै।

जमीनी बोरवैल से जहां लोगों को जलभराव से छुटकारा मिलेगा तो वहीं जमा होने वाला बरसाती पानी जमीन के भीतर जाने से गिरता हुआ भू-जल स्तर भी ठीक होगा। ऐलनाबाद शहर में बरसाती मौसम के समय कई जगहों पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिनमें मुख्य रूप से हनुमानगढ़ को जाने वाली तलवाड़ा रोड़,

गर्ल्ज स्कूल ममेरा रोड़, मिनी बाईपास, ममेरा मोड मुख्य बाजार व रामलीला ग्राऊंड आदि में जलभराव की अधिक समस्या होती है। शहर की इस समस्या को देखते हुए नपा प्रशासन द्वारा जलभराव से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए जलभराव वाले 5 स्थानों पर जमीनी बोरवैल करने का निर्णय लिया गया।

2 बोरवैल का कार्य हुआ पूर्ण, 2 का शेष

नप प्रशासन द्वारा शहर के निचले इलाके तलवाड़ा रोड टिब्बी बस स्टैंड, ममेरा मोड मुख्य बाजार, गर्ल्ज स्कूल ममेरा रोड़ व रामलीला ग्राउंड में बरसात के दिनों में होने वाली जलभराव की स्थिति को देखते हुए भूमिगत बोरवैल किए जा रहे हैं। इनमें से गर्ल्ज स्कूल ममेरा रोड़ व मुख्य बाजार ममेरा चौक के बोरवैल का काम लगभग कम्पलीट हो चुका है।

इन कार्यों के लिए 5 लाख का टेंडर जारी किया गया था,जोकि इन दो के निर्माण पर खर्च हो चुका है। जबकि रामलीला ग्राऊंड व तलवाड़ा रोड़ टिब्बी बस स्टैंड पर होने वाले बोरवैल के लिए अब दोबारा टेंडर लगाया जाएगा।

शहर में निचले स्थानों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए चार जमीनी बोर करवाने के लिए जगह चयनित की गई है। इनके लिए पहला टेंडर 5 लाख का जारी किया गया था,जोकि दो बोरवैल पर खर्च हो चुका है। दो अन्य भूमिगत बोरवैल के नप प्रशासन द्वारा जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा।
-सुरेन्द्र शर्मा सचिव, नगर पालिका, ऐलनाबाद

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।