ब्लैकमेल करने के मामले में 3 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार

Hanumangarh News
आरोपियों में बहन-भाई, मां शामिल

आरोपियों में बहन-भाई, मां शामिल | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। घर बुलाकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने के मामले में कार्यवाही करते हुए जंक्शन थाना पुलिस (Police) ने तीन महिलाओं सहित चार आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया। इन्होंने शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। चारों जने और रुपए देने के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे।

जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि 23 जून को जंक्शन निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि 12 जून को सुरेशिया की रहने वाली एक महिला ने स्वयं के बीमार होने का कहकर उसे घर पर बुलाया। उक्त महिला के घर पहुंचा तो वहां तीन महिलाएं व एक पुरुष मिला। इन्होंने दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का कहकर ब्लैकमेल किया और 70 हजार रुपए ले लिए। साथ ही और रुपयों की मांग करने लगे। Hanumangarh News

थाना प्रभारी गेरा के अनुसार परिवाद पर कार्यवाही करने के लिए सहायक उप निरीक्षक शिवनारायण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने परिवादी को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर आरोपियों पर निगरानी रखना शुरू की। आरोपियों की ओर से ब्लैकमेलिंग कर रुपए ऐंठने के लिए बार-बार जगह बदलकर परिवादी को कभी कहीं तो कभी कहीं बुलाया गया।शनिवार को देर शाम आरोपियों की ओर से परिवादी को ब्लैकमेलिंग के पैसे लेने के लिए सुरेशिया में बुलाया गया। परिवादी की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन महिलाओं व 1 पुरुष को दस्तयाब कर लिया। तत्पश्चात परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एसआई मांगूराम उप निरीक्षक के सुपुर्द की गई।

अनुसंधान अधिकारी एसआई मांगूराम ने तफ्तीश व पूछताछ के बाद रविवार को कृष्णलाल उर्फ किशनलाल (23) पुत्र कौरसिंह मजहबी निवासी वार्ड 57 सुरेशिया, सुखजीत कौर (26) पत्नी गुरप्रीत सिंह मजहबी निवासी वार्ड 1, खाराचक कान्हेवाला पीएस संगरिया, गुरमेल कौर (65) पत्नी कौरसिंह मजहबी निवासी वार्ड 57, सुरेशिया व मूर्ति देवी (55) पत्नी रामलाल नायक निवासी वार्ड 16, गांधीनगर जंक्शन को गिरफ्तार कर लिया। इनसे अनुसंधान जारी है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसआई मांगूराम, एएसआई शिवनारायण, हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल बलदेव व विमला शामिल थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– मानसून की पहली बारिश से तर-बतर हुए शहर-गांव