घर में पटाखा विस्फोट होने में चार लोगों की मौत, चार झुलसे

Firecracker Explosion

चेन्नई (एजेंसी)। तमिलनाडु के नामक्कल जिले के मोहनूर में शनिवार को एक घर में पटाखों में विस्फोट होने से परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि घर का मालिक की आवास से जुड़ी पटाखों की लाइसेंसी दुकान है और सुबह जब विस्फोट हुआ तो वहां पटाखे रखे हुए थे।

क्या है मामला

इस दौरान विस्फोट की चपेट में आने से घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया और आग आसपास के घरों और झोपड़ियों में फैल गई। विस्फोट इतना भीषण था कि आग से चार झोपड़ियों सहित आठ घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गये।उन्होंने बताया कि विस्फोट से मकान मालिक थिल्लई कुमार (35), उनकी पत्नी प्रिया (30), उनकी मां सेल्वी (55) और एक बुजुर्ग पड़ोसी के पेरियाका (75) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे चार पड़ोसियों को नमक्कल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान एस. अंबरीश, भाजपा पदाधिकारी डी.कार्तिकेयन, के.सेंथिल कुमार और सी.पलानीअम्मल के रूप में हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।