‘गौशाला में प्रबंध न हुए तो छेड़ेंगे संघर्ष’

Cows, Died, Govt Cowshed, Raised, Punjab

सरकारी गौशाला में चार गायों की मौत

शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान ने किया दौरा

समाना(सुनील)। गांव गाजीपुर की जिला स्तरीय सरकारी गौशाला में चार गायों के करने के बाद शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान पवन गुप्ता ने जहां हरे चारे,पीने वाले साफ पानी व अन्य सुविधाओं की कमी को मुख्य कारण करार देते हुए गायों की मौत के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि तुरंत गौशाला में प्रबंध सही न किए गए तो वह गौ भक्तों को साथ लेकर प्रशासन के खिलाफ संघर्ष शुरू करेंगे,

चारे की कमी के कारण नहीं,बीमारी के कारण मरी हैं गायें : एसडीएम

वहीं समाना के प्रशासनिक अधिकारी ने गायों के मरने के पीछे सुविधाओं की कमी की जगह उनके कमजोर,बीमार और बुजुर्ग होना कारण बताया। प्रधानपवन गुप्ता ने गौशाला के दौरे दौरान प्रशासन पर दोष लगाए कि गौशाला में न तो पशुओं के लिए हरे चारों का कोई प्रबंध है और न पीने वाले साफ पानी का। उन्होंने कहा कि और तो और गौशाला में गोबर साफ करने के लिए,

चारा काटने के लिए दात, रेहड़ियों आदि का भी कोई प्रबंध नहीं। जबकि लाखों रुपए का अनुदान और हर माह अलग-अलग चीजों से आने वाले गौ सैस के पैसों के बावजूद गौशाला में फर्श तक का प्रबंध नहीं किया गया जिस कारण गायें कीचड़ और गंदगी में खड़ी रहती हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर बनी इस गौशाला में प्रशासन की ओर से कोई प्रबंध नहीं किए गए जिस कारण इस गौशाला में लगातार गायों और गौ वंशजों के मरने का सिलसिला जारी है।

प्रशासन को चेतावनी

शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान पवन गुप्ता ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि गौशाला में तुरंत प्रबंध मुकम्मल नहीं किए गए तो वह गौ भक्तों को साथ लेकर प्रशासन के खिलाफ संघर्ष शुरू करेंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि गौ सेवा कमीशन की ओर से पिछले दिनों गाजीपुर गौशाला के लिए 50 लाख रुपए का फंड भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि पता नहीं यह पैसा आखिर कहां बांटा जा रहा है जबकि गौशाला में किसी तरह का कोई प्रबंध नहीं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।