फाईनेंसर हत्या मामले में 4 काबू

Arrested, Financier, Murder, Case, Ludhiana, Punjab

पैसे न देने पर दिया था हत्या को अंजाम

  • हत्यारों से एक बिना लाईसेंसी 32 बोर पिस्तोल, 3 कारतूस 32 बोर, 3 कारतूस खाली सहित मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद

लुधियाना (रघबीर सिंह)। लूट की नीयत से 9 जून को स्थानीय दुग्गरी में रहते फाईनेंसर सुनील गुप्ता और पत्नी नीलम गुप्ता का कतल करने वाले 4 व्यक्तियों को काबू करने का दावा करते हुए पुलिस ने एक बिना लाईसेंसी 32 बोर पिस्तोल, 3कारतूस 32 बोर, 3 कारतूस खाली सहित मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद किए हैं।

शनिवार को एक पत्रकार सम्मेलन दौरान पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके ने बताया कि दिन दिहाड़े किए कतल उपरांत संदीप सिंह ने फरार होने के लिए छत से छलांग लगा दी जिस कारण उसकी टांग टूट गई। लोगों ने उसे काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया था। संदीप की निशानदेही पर पुलिस ने इस वारदात में शामिल बाकी तीन व्यक्तियों राजू तिवाड़ी, सोनू अलीऔर अमन मसीह को गिरफ़्तार कर लिया।

घटना का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि उक्त कथित दोषियों का रातों रात अमीर बनने का सपना ही उनके हाथों से दो बेकसूरों का कतल करवा गया। फाइनेंसर सुनील गुप्ता के साथ सोनू अली की पिछले 8-9साल से जान-पहचान थी। वह उस से ब्याज से पैसे लेकर इस्तेमाल करता रहता था। राजू और सोनू अली बचपन के दोस्त और पांचवी तक इकठ्ठे पढ़े थे।

राजू, संदीप और अमन तीनों ही डीएमसी अस्पताल में वार्ड का काम करते हैं। 12 दिन पहले इन्होंने सुनील गुप्ता को लूटने की योजना बनाई थी। वारदात से पहले यह तीनों फाइनेंसर घर की रैकी करने पहुंचे थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।