इंग्लिश फुटबालर जॉन टेरी ने लिया संन्यास

Former Captain John Terry

लंदन (एजेंसी)। पूर्व इंग्लिश कप्तान जॉन टेरी (Former Captain John Terry)ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा कर दी और अब वह कोचिंग में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। चेल्सी क्लब के साथ लंबे समय तक रहे 37 साल के टेरी पिछले सत्र में एश्टन विला के लिए कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन बर्मिंघम का क्लब अब संभवत: उन्हें बतौर कोचिंग स्टाफ जोड़ना चाहता है। थिएरे हेनरी भी स्टीव ब्रुस की जगह मैनेजर के रुप में क्लब से जुड़ने जा रहे हैं, वहीं टेरी के भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनना लगभग तय माना जा रहा है।

टैरी ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘फुटबालर के रुप में 23 वर्षाें के लंबे करियर के बाद अब मुझे लगा कि समय खेल को अलविदा कहने का है। पूर्व इंग्लिश फुटबालर ने इंग्लैंड के लिए 78 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया था। हाल ही में उन्हें स्पार्टक मॉस्को के लिए खेलने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने यह कहकर इस प्रस्ताव से इंकार कर दिया कि उनके परिवार का रुस में रहना संभव नहीं है। टेरी ने आखिरी मैच बतौर पेशेवर मई में चैंपियनशिप प्लेआॅफ फाइनल में विला के लिए खेला था। लेकिन फुलहम ने मैच में विला को 0-1 से हरा दिया था जिससे उनके प्रीमियर लीग में वापसी की संभावनाएं समाप्त हो गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो