सरकार ने जबरदस्ती करवाया गैंगस्टर आनंदपाल का अंतिम संस्कार

Funeral, Gangster Anandpal, Strict Security, Government, Rajasthan

जयपुर । एनकाउंटर के 20वें दिन कर्फ्यू में ढील देकर पुलिस ने जबरन राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच आंनदपाल का अंतिम संस्कार कराया । राज्य मानवाधिकार आयोग के दखल के बाद बुधवार को आनंदपाल की फैमिली को नोटिस भेजा गया। इसमें कहा गया था कि अगर फैमिली ने 24 घंटे में अंतिम संस्कार नहीं किया तो पुलिस खुद ऐसा करेगी। नागौर में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।

 कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार

पुलिस प्रशासन ने अंतिम संस्कार की कार्रवाई शुरु की। अंतिम संस्कार में परिजन व ग्रामीण शामिल हो सके इसके लिए कर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी गई। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच आनंदपाल के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मसान घाट ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई ।

सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांवराद गांव में सभा बुलाई गई। इसमें भीड़ आक्रामक हो गई। शाम 7.30 बजे करीब 5000 हजार लोग रेलवे ट्रैक जाम करने पहुंच गए, स्टेशन पर तोड़फोड़ की और पटरियां उखाड़ दीं। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।