विकास की राह पर चलकर हम न्यू इंडिया का मजबूत आधार रखेंगे: मोदी

Path, Development, Strong, Foundation, New India, Narendra Modi

गांधीनगर: नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के घोघा में 650 करोड़ रुपए की लागत वाली घोघा-दहेज रो-रो फेरी सर्विस के पहले फेज का इनॉगरेशन किया। इसके बाद वे फेरी से दहेज पहुंचे।

यहां उन्होंने कहा, “घोघा से दहेज आते वक्त मैं यही सोचता रहा कि बीतता हुआ यह वक्त एक नया इतिहास लिख रहा है। एक नए भविष्य के दरवाजे खोल रहा है। विकास की राह पर चलकर हम न्यू इंडिया का मजबूत आधार रखेंगे, सपना साकार करेंगे, देश की जनशक्ति के सही इस्तेमाल का सपना पूरा करेंगे।

क्या है रो-रो फेरी सर्विस?

साउथ गुजरात के दहेज और सौराष्ट्र के घोघा के बीच सड़क के रास्ते करीब 310 किलोमीटर की दूरी है। रो-रो फेरी सर्विस के जरिए यह दूरी समुद्री रास्ते से घटकर करीब 31 किलोमीटर हो जाएगी। पहले यह दूरी बस से तय करनी होती थी।

रातभर का सफर करना होता था। इस प्रोजेक्ट की नींव मोदी ने ही बतौर सीएम जनवरी 2012 में रखी थी। पहले फेज में इसके जरिए लोग घोघा और दहेज के बीच शिप से आना- जाना कर सकेंगे, जबकि दूसरे फेज में गाड़ी समेत आ-जा सकेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।