दक्षिण अफ्रीका में खदान में आग लगने से पांच मजदूरों की मौत

Five, Laborers, Die,  South Africa

खतरनाक खदानों में सुरक्षा मानकों के पालन की कमी

जोहान्सबर्ग (एजेंसी)। दक्षिण अफ्रीका में तांबे की खदान में आग लगने से रविवार को पांच खनिक मजदूरों की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार असूचीबद्ध पालाबोरा खनन कंपनी की तांबे की खदान में आग लगने से कम से कम पांच खनिक मजदूरों की मौत हो गयी। दक्षिण अफ्रीका की गहरी और खतरनाक खदानों में सुरक्षा मानकों के पालन की कमी एक बड़ी समस्या है और ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निवेशकों को ध्यान देना चाहिये।

गौरतलब है कि मई के शुरू में एक भूकंप की घटना मे सिबानी-स्टिलवॉटर में सोने की खदान में सात लोगाें की मौत हो गयी थी। सोने और प्लैटिनम खदानों में इस तरह की घटनाएं अधिक होती हैं। पालाबोरा कंपनी के अनुसार यह घटना रविवार तड़के हुई। खनन कंपनी का प्रबंधन, सरकारी अधिकारी और संगठित श्रमिक घटना की जांच कर रहे है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।