दर्दनाक सड़क हादसे में पांच की मौत

Death, Road Accident, Injured, Car, Bus, Punjab

बस चालक खिलाफ मामला दर्ज

श्री मुक्तसर साहब (सुरेश गर्ग/भजन समाघ)। स्थानीय कोटकपूरा भटिंडा बाइपास रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कार चालक व बच्चे सहित 5 की मौत हो गई व 6 व्यक्तियों के घायल होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार मुक्तसर के पास गांव उदयकरण का परिवार करूजर में सवार होकर अपने रिश्तेदारी में गांव खुड्डियों में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जब वह सुबह साढ़े बता बजे के करीब कोटकपूरा भटिंडा बाइपास नजदीक टीएमएच होटल के पास पहुंचे तो एक जैन कार को ओवरटेक करते हुए आगे से आ रही मुक्तसर रोडवेज की बस से टकरा गई। बस गंगानगर से अंबाला जा रही थी।

मृतक

करूजर में सवार 9 व्यक्तियों में से तीन चालक राणा, बख्तावर सिंह (60), मुख्त्यार सिंह (55) की मौके पर और एक अन्य महिला सुरजीत कौर सीतो (75) की अस्पताल में मौत हो गई। एक बच्चा सतनाम सिंह (10) की फरीदकोट में उपचारधीन मौत हो गई।

घायल

6 व्यक्ति जिनमें रमनदीप कौर (35), सोमा कौर (40), जसवीर कोर (50) और जसविन्दर कौर (52), गुरनाम सिंह और नछत्तर सिंह गंभीर घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल मुक्तसर में पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर फरीदकोट मैडीकल कालेज के लिए रैफर कर दिया।

मुआवजा

जिला उपायुक्त ने घायलों के परिवारों को 20-20 हजार रुपए व अन्य इलाज रेडक्रास द्वारा मुफ्त करने का ऐलान किया, जबकि पांच मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने के लिए पंजाब सरकार को लिखित सिफारिश भेज दी गई है।

संबंधी थाना सदर के इंचार्ज पैरीविंकल सिंह ने बताया कि बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चालक घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।