लाइब्रेरी में हुई कहासुनी के बाद वार्ता के दौरान भटृटे पर चल गई गोलियां

Bulandshahr News
पुलिस ने कुछ युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने सात युवकों का धारा 151में चालान कर दिया।

पुलिस ने सात का किया धारा 151में चालान | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। औरंगाबाद (Aurangabad) में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुछ युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने सात युवकों का धारा 151में चालान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की लाइब्रेरी में गुरुवार को कुछ युवा अध्ययन कर रहे थे। एक युवक अपने मोबाइल पर तेज़ आवाज़ में बात करने लगा। जिसपर वहां मौजूद एक अन्य युवक ने उसे टोक दिया। दोनों के बीच गरमा-गरमी होने लगी। और दोनों लाइब्रेरी से बाहर आ गए। दोनों के साथी भी आ गये। दोनों पक्ष बाइकों पर बैठ कर चले गए। Bulandshahr News

पवसरा रोड़ स्थित जिताका भट्टे पर दोनों पक्षों में पुनः वाद विवाद शुरू हो गया बात बढ़ने पर फायरिंग शुरू हो गयी। एक पक्ष ने भाग कर गांव जिताका स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंच कर मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और इकठ्ठा होकर भट्टे पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों को आता देख हमलावर भाग निकले। घेर घोंटकर पुलिस ने छः युवकों को पकड़ लिया। पुलिस की गाड़ी से कूदकर दो युवक भाग निकले। पुलिस ने बाद में तीन अन्य को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सात युवकों का धारा 151में चालान किया है। Bulandshahr News

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुमित पुत्र प्रताप सिंह, जितेंद्र पुत्र प्रताप सिंह रोबिन पुत्र नरेंद्र सिंह सभी निवासी ग्राम करीमपुर की मढैय्या, नरेश उर्फ नरगिस पुत्र हृदेश सिंह निवासी गांव मैसौना कोतवाली देहात बुलंदशहर , अभिषेक पुत्र वीरपाल, मनीष कपासिया पुत्र अमरचंद ,विक्की उर्फ विकास पुत्र मेहरचंद सभी निवासी ग्राम जौंठ थाना औरंगाबाद का धारा 151में चालान किया गया है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Global warming: वैज्ञानिकों का दावा-भारत में इस वजह से बढ़ रही घरेलू हिंसा