अमेरिका के बैंक में फायरिंग,एक भारतीय समेत तीन की मौत

Firing, In, US Bank, Three Dying, Including, One Indian

पुलिस ने हमलावर को मार गिराया

29 साल के पृथ्वीराज कंडेपी आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले थे

ओहियो,एजेंसी।

अमेरिका के सिनसिनाटी शहर के फिफ्थ थर्ड बैंक में गनमैन ने खुलेआम गोलियां चलाकर भारतीय मूल के वित्तीय सलाहकार पृथ्वीराज कंडेपी समेत तीन लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। आरोपी नहीं माना तो उसे गोली मार दी। 29 साल के पृथ्वीराज कंडेपी आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले थे। तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के एक सदस्य ने बताया कि कंडेपी बैंक में सलाहकार के तौर पर काम करते थे। उनकी बॉडी को भारत भेजने की तैयारी की जा रही है। शहर के पुलिस प्रमुख इलियट इसाक के मुताबिक, आरोपी ने सबसे पहले फाउंटेन स्क्वेयर के पास स्थित फिफ्थ थर्ड बैंक के बाहर गोलियां चलाईं। इसके बाद वह बैंक में दाखिल हुआ और गोलीबारी की। आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। इसके अलावा यह भी पता नहीं चला कि उसने लोगों पर गोलियां क्यों चलाईं। सिनसिनाटी के मेयर जॉन क्रेनले के मुताबिक, गोलीबारी में आम नागरिक मारे गए। पूरा घटनाक्रम कुछ पलों में हो गया। पुलिस के मुताबिक, 4 घायलों को सिनसिनाटी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।