बस में आग लगने से म्यांमार के 20 मजदूरों की मौत

Fire, Myanmar, Migrant Workers, Bus, Thailand

बैंकाक (वार्ता):

थाइलैंड में आज सुबह म्यांमार के प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस में आग लगने से 20 मजदूरों की बूरी तरह झुलसने से मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मजदूरों को लेकर आ रही बस ने सीमा पार करके थाइलैंड में प्रवेश किया ही था कि बस में आग लग गयी।

बस पर कुल 47 मजदूर सवार थे। आग लगने से बस में सवार तीन अन्य लोग भी झुलस कर जख्मी हो गये। बाकी मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है। थाइलैंंड के मेटोर जिले के पुलिस थाने के प्रमुख ने रायटर को बताया, “बस चालक ने कहा कि उसने बस के बीच में से अाग की लपटें देखी जो तेजी से फैल गयी।”

थाइलैंड की मीडिया रिपोर्ट्स में जलती हुई बस को दिखाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के हाल के शोध के अनुसार थाइलैंड की सड़कों को लीबिया के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक बताया गया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।