शॉर्ट सर्किट से मिठाई की दुकान में आग

Fire, Shop, Short Circuit, Loss, Rajasthan

लाखों का नुकसान

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन में सूरतगढ़ मार्ग स्थित मिठाई की एक दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान होने का समाचार है। शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंच आग बुझाई। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ मार्ग पर जिला कारागृह के सामने गोदारा मिष्ठान भण्डार के नाम से मिठाई की दुकान संचालित है।

बुधवार अल सुबह दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। धुंआ उठते देख दुकान में सो रहे तीन कर्मचारी छत्त से कूदकर बाहर आ गए। उन्होंने इसकी सूचना दुकान संचालक कैलाश कुमार को दी। कुछ देर बाद मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने आस-पास के घरों से बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।

सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग बुझाने में सफलता हासिल की। दुकान संचालक कैलाश कुमार के अनुसार आग लगने से काउंटर, फ्रिज व अलमारी को नुकसान हुआ। धुएं के कारण मिठाई भी खराब हो गई। उन्होंने लाखों रुपए के नुकसान की बात कही।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।