श्रीगंगानगर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन में लगी आग

Fire, Passenger Train, Sensibility, Accident, Haryana

चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टला

हिसार (संदीप सिंहमार)। श्रीगंगानगर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन के पावर में शनिवार को हिसार के मैय्यड़ रेलवे स्टेशन के नजदीक से आग लग गई, लेकिन चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे समय सारिणी के अनुसार श्रीगंगानगर से चलक रेवाड़ी को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन हिसार जंक्शन से सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई।

यहां से निकलने के बाद गाड़ी जैसे ही मय्यड़ रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची तो अचानक गाड़ी के पावर के नीचे से धुआं उठता दिखाई दिया। चलती गाड़ी में धुआं उठते देख यात्री घबरा गए।

सभी यात्री देखते ही देखते गाड़ी से नीचे उतर गए और आग बुझाने में सहयोग करने लगे। इसके चलते आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। इससे पहले पावर द्वारा अचानक हीट लेने पर चालक ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और पावर की चेकिंग करनी शुरु कर दी।

ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मियों ने आग रोधी गैस का छिड़काव किया गया, वहीं सवारियों की मदद से पावर में रेत डालकर तुरंत आग पर काबू पा लिया।

पहिए से उठी चिंगारी से लगी थी आग

श्रीगंगानगर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग लगने के संबंध में भिवानी से रेलवे अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि पहिए और पटरी के बीच रगड़ लगने से उठी चिंगारी पिस्टन के पर जमा तेल पर जा गिरी, जिससे आग लगी थी, लेकिन चालक ने समय देखते इसे देख लिया और तुरंत इस पा काबू पा लिया गया। इसके बाद गाड़ी तुरंत गंतव्य के लिए रवाना कर दी गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।