अल सल्वाडोर मंत्रालय में भीषण आग, एक की मौत

Death, Fire, El Salvador Ministry, Helicopter

सन सलवाडोर। अल सल्वाडोर में वित्त मंत्रालय भीषण आग लग गई जिससे एक महिला की जलकर मौत हो गई और आग से बचने के प्रयास में 22 अन्य घायल हो गए। आपातकालीन सेवा के प्रमुख जोर्ज मेलेनडिज ने कहा कि आग की चपेट में आ जाने से एक 57 वर्षीय महिला की मौत हो गई। कई लोगों ने इमारत से कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि इस प्रयास में 22 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

 बचाव अभियान में लगाया हेलीकाप्टर

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इससे पहले सल्वाडोर के राष्ट्रपति सांचेज सीरेन ने कहा था कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है और 22 अन्य घायल हुए है। लेकिन मेलेनडिज ने कहा कि जिस अन्य महिला को पहले मृत समझा गया था, वह जीवित है और गंभीर स्थिति में अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। सरकार ने बचाव अभियान में हेलीकाप्टर भी लगाया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।