लंदन: 27 मंजिला टावर में आग, कई लोग फंसे

Learn, Big Accidents, Building, Firing, London

लंदन: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में 27 मंजिला टावर में बुधवार रात भीषण आग लगी। इस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां और 200 दमकलकर्मी लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आग सेकंड फ्लोर के फ्लैट से भड़की, जो तेजी से बढ़ती गई और पूरे ग्रेनफेल टावर को चपेट में ले लिया। पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू किया है, लेकिन कुछ अभी फंसे हैं। अंदर फंसे लोग बेडशीट्स बांधकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह एक रिहायशी इमारत है  और दूसरी मंजिल के फ्लैट से आग भड़की है। बुधवार सुबह अचानक आग लगने से लोगों को अपार्टमेंट से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। इमारत से आग की लपटे उठ रही हैं। इमारत में करीब 120 फ्लैट हैं यानी इसमें करीब 120 परिवार रहते हैं। फिलहाल इसमें हताहत लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई है। लंदन फायर ब्रिगेड के असिस्टेंट कमिश्नर डैन डैली ने बताया कि राहत एवं बचाव चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर एंबुलेंस भी भेजे गए हैं। आग की लपटे इमारत के 100 मीटर दायरे तक फैली हुई हैं।

ग्रेनफेल टावर पश्चिमी लंदन के नोट्टिंग हिल के नजदीक लातिमेर रोड पर स्थित

अभी तक आग लगने की वजह भी साफ नहीं हो पाई है। ग्रेनफेल टावर पश्चिमी लंदन के नोट्टिंग हिल के नजदीक लातिमेर रोड पर स्थित है। आग बुझाने के लिए 40 दमकल गाड़ियों और 200 दमकलकर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा घटनास्थल पर कई एंबुलेंस भी पहुंच चुकी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इमारत में फंसे लोग मदद के लिए चीख-चिल्ला रहे हैं, जबकि कुछ लोग किसी तरह इमारत से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।