विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में टकराव, गांववासियों ने लगाया जाम

Fight, Two Sides, Disputed Land, Punjab

डीसी द्वारा दी हिदायतों पर नायब तहसीलदार व पुलिस प्रशासन कब्जे के लिए बजिद्द

पटियाला/सनौर(राम स्वरूप पंजोला)। गांव राम नगर चून्नीवाला में तब बड़ा हंगामा हो गया जब एक पार्टी ने पुलिस व प्रशासन की सहायता के साथ जोहड़ व सड़क के नजदीक वाल जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की परंतु गांववासियों के जबरदस्त विरोध के कारण स्थिति तनाव पूर्ण बनी रही व लोगों ने देवीगढ़-पटियाला सड़क पर कुछ समय जाम लगा कर कब्जा करने की कोशिश का विरोध किया व प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

प्राप्त जानकारी अनुसार गांव राम नगर चून्नीवाला में स्थित जोहड़ व सड़क वाली जमीन को लेकर मालकी पक्ष व गांववासियों में लम्बे समय से झगड़ा चल रहा था। यह जमीन जो कि 2 बीघे 8 विसवे जिसका नंबर 127 है व कैत परिवार से मीहां सिंह व भरपूर सिंह ने खरीदी था, बाद में गांव राम नगर की पंचायत ने इस रजिस्ट्री का विरोध किया था व पंचायत माननीय सैशन जज अमनदीप की अदालत में चली गई थी, जिस पर अदालत ने मालकी पक्ष के कागजात देखने उपरांत इस जमीन की डिग्री मीहां सिंह पूर्व सैनिक निवासी दुधनगुज्जरां व भरपूर सिंह निवासी नौगावां नजदीक घनौर के हक में कर दी व पंचायत का दावा खारिज कर दिया था।

गांववासियों के विरोध के कारण कब्जा लेने आया प्रशासन लौटा बेरंग

इस उपरांत इस झगड़े वाली जमीन की निशानदेही अगस्त 2017 में करवाई गई व इस पर डंडे लगा दिए गए थे। जो कि पंचायत पक्ष द्वारा उखाड़ दिए गए। इस उपरांत यह कार्रवाई चलती रही। आज डिप्टी कमिशनर पटियाला की हिदायतों पर मालकी पक्ष जब माल विभाग के नायब तहसीलदार करमजीत सिंह, आशु कुमार जोशी, पटवारी जसवंत सिंह और थाना प्रमुख जुलकां हरबिन्दर सिंह व थाना सनौर प्रमुख गुरिन्दर सिंह बल्ल सहित पुलिस पार्टी को साथ लेकर जब विवादित जगह पर गए तो गांवासियों ने उनका जोरदार विरोध किया व भड़के गांववासियों ने प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध किया व देवीगढ़-पटियाला रोड पर जाम लगा दिया।

घटना की सूचना मिलने पर धरनाकारियों के हक में पहुंचे ‘आप’ नेता कुलदीप कौर

इस घटना की सूचना मिलने पर ‘आप’ नेता कुलदीप कौर धरनाकारियों के हक में पहुंचे। इस मौके उन्होंने आधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए और किसी किस्म का लड़ाई झगड़ा नहीं होना चाहिए। इस मौके पुलिस प्रशासन द्वारा धरनाकारियों व मालकी पक्ष को विश्वास में लेकर थाना जुलकां में बुला कर अपना अपना पक्ष रखने के लिए कहा है, जिस पर धरनाकारियों ने जाम खोल दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।