फसलों के वाजिब दाम और जमीन बचाने को लखनऊ चलें किसान: बिजेंद्र सिंह

Ghaziabad News
देश की सरकार किसानों को धोखा दे रही :जयकुमार मालिक

मोदीनगर तहसील में गरजी भाकियू, समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन, किसानों के धरने को दिया समर्थन किया आवाहन

  • देश की सरकार किसानों को धोखा दे रही :जयकुमार मालिक | Ghaziabad News

गाजियाबाद/मोदीनगर (सच कहूँ /रविंद्र चौधरी)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रिय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह, जिला अध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह, पवन चौधरी (लाल राम बापू), युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी,कोषाध्यक्ष पवन चौधरी (दुहाई), ब्रह्मपाल चौधरी, रामावतार त्यागी, जिला प्रभारी जयकुमार मलिक, रामकुमार (दुहाई), कुलदीप त्यागी, कुशलवीर गुलिया, मुस्तफा चौधरी, तहसील अध्यक्ष वेदपाल मुखिया के नेतृत्व में मोदीनगर तहसील परिसर में जिले के सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में मासिक पंचायत का आयोजन हुआ। Ghaziabad News

भाकियू पदाधिकारियों ने जनपद के किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा हुई। क्षेत्र से आए सैकड़ों किसानों ने अपनी -अपनी समस्या भाकियू की पंचायत में रखी। जिनमे मुख्य समस्या बारिश से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा, आवारा पशु ,बिजली की समस्या गन्ने का बकाया भुगतान,क्षेत्र में ट्यूबवैलों पर चोरी, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ रास्ता, तेंदुए का हमला ,जर्जर सड़कों का निर्माण आदि अन्य क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर ज्ञापन तहसीलदार मोदीनगर को ज्ञापन सौंपा। Ghaziabad News

पंचायत में 18 को लखनऊ में होने वाली किसान, मजदूर महापंचायत में अधिक से अधिक चलने का आवाहन भी किया गया। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि फसलों का वाजिब दाम, बिजली समस्या, आवारा पशु, एमएसपी आदि समस्याओं के आलावा जमीन बचाने के लिए 18 सितंबर को लखनऊ में होने वाली किसान, मजदूर महापंचायत में अधिक से अधिक किसान शामिल हों। बताया कि 17 तारीख की शाम को किसान रेल, बसों, कारों आदि अन्य साधनों के जरिए सैकड़ों किसान जिले से लखनऊ महापंचायत में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।

किसानों की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे:बिजेंद्र सिंह | Ghaziabad News

भाकियू के राष्ट्रीय ओमपाल सिंह ,जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,जिला प्रभारी जय कुमार मालिक के नेतृत्व में भाकियू टीम ने तहसील मोदीनगर में शत्रु संपत्ति मामले को लेकर धरनारत किसानों को जिले की टीम के साथ समर्थन किया। और घोषणा करते हुए हुए कहा कि किसान यूनियन हमेशा किसानों के साथ है किसान की लड़ाई मिलकर लड़ेगें। धरनारत किसानों ने बताय कि करीब 1800 बीघा जमीन, 25 हजार मकान और कृषि भूमि को 2022 में सरकार ने शत्रु संपत्ति

घोषित किया था। जिसके विरोध में किसान 38 वे दिन भी विरोध में धरनारत रहे। किसानों का यह धरना 38 वे दिन भी जारी है। 1800 बीघा जमीन में बने है 25 हजार मकान को लेकर शनिवार को महिलाएं अनशन पर बैठी। धरनारत किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नही हो जाती धरना जारी रहेगा। समर्थन के दौरान भाकियू ने किसानों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर यह रहे मौजूद | Ghaziabad News

गायक एनडी जाट, सोकिन्द्र सिंह, राहुल चौधरी, मौजीराम,चेतन त्यागी, उमेश शर्मा, विकास नेहरा, राहुल, कमरपाल नेहरा, निरंजन, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह,सोनू काकड़ा, राजू चौधरी, हरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, स्योराज, चेतन त्यागी सूबेसिंह, मुनेंद्र, आकास, अमित, मनोज(सैदपुर), शिवम चौधरी, विकास (फ़जल गढ़), उपेंद्र मुखिया, प्रवीण, रिंकू, गुड्डू, ब्रजवीर सिंह, हरबीर सिंह चेयरमैन, बबलू, सतेंद्र तेवतिया, बुद्ध सिंह, बच्चू सिंह पप्पू, सलीम, अनस, अय्यूब अली, मयूर, आदि सैकड़ों किसान और भाकियू पदाधिकारी आयोजित मासिक पंचायत में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:– White Hair: सफेद बालों को काला कर सकती है हल्दी, बस इस तरह करें इस्तेमाल