किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

Farmers, Protest, Strike, Raised, Government, Haryana

अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के अनिश्चितकालीन धरने के 15वें दिन

  • अनशन पर बैठे किसानों की तबीयत बिगड़ी, पहुंचाया अस्पताल

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति का लघु सचिवालय में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को15वें दिन भी जारी रहा। 15वें दिन किसानों ने धरनास्थल पर अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। वहीं सोमवार को किसान भालाराम, बद्री सिहाग, हरलाल बरासरी, आईदान नाथूसरी और जगदीश रूपावास क्रमिक अनशन पर रहे।

अनशन पर बैठे किसान हरलाल और बद्री नाथूसरी की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें तुरंत एम्बुलैंस की मदद से अस्पताल में ले जाया गया। धरने पर बोलते हुए किसान नेता भाला राम ने कहा कि मौजूदा सरकार ने किसानों के लिये कोई राहत की घोषणा नहीं करके सिद्ध कर दिया है कि मौजूदा सरकार पूर्ण रूप से किसान विरोधी है।

किसान नेता प्रकाश ममेरा ने कहा कि आज किसान पूर्ण रूप से उदासीन हो चुका है और वो खेती छोड़ने का फैसला लेने को मजबूर है। विकल पचार ने कहा कि इस बार देश का किसान तब तक आंदोलन करेगा जब तक सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं करती। धरने में गुरटेक, महेन्द्र बस्सु, सुभाष, नेकीराम, सतबीर कड़वासरा, सोहन लाल, दलबीर, बलराम, रणबीर, सज्जन कुमार, शंकर, साहबराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।

बिजली की कमी से ओवरब्रिज पर लगाया जाम

बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने ओवरब्रिज पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जाम की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के एसडीओ मौके पर पंहुचे दो घंटे मे बिजली देने की बात कही तो लोगों ने जाम खोल दिया। जाम के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

इस दौरान प्रेम, रामकिशन, अजमेर, कलावंती, शांति, राजो, पोती, कमला ने बताया कि बिजली की समस्या के चलते जाम लगाया है। जब भी कर्मचारियों को फोन करते है पहले तो फोन नहीं उठाते अगर फोन उठाते है तो जल्दी बिजली देने की बात कहकर फोन काट देते है।

इसी के चलते उन्होने जाम लगाया है। लोगों ने कहा कि हम बिजली का बिल भरते है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी भी उन्हीं को हो रही है। सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है जिसके चलते उन्होंने जाम लगाया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।