घटिया विधुत आपूर्ति से भड़के किसान

Farmer, Protest, Govt, Power Work, Raised, Strike, Punjab

रोष: फसलों के लिए पानी न मिलने से रोष

  • सरकार व पॉवरकाम के विरुद्ध की नारेबाजी

महल कलां(जसवंत सिंह) पावरकाम सब डिविजन ठुल्लीवाल द्वारा लोगों को दी जा रही घटिया बिजली सप्लाई के विरोध स्वरूप किसानों ने भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) इकाई ठुल्लीवाल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ठुल्लीवाल के नेतृत्व में पंजाब सरकार व पॉवरकाम के खिलाफ नारेबाजी की।

इस मौके किसान नेता अमरजीत सिंह ठुल्लीवाल ने कहा कि एक ओर तो पंजाब की कैप्टन सरकार पाकिस्तान को बिजली बेचने के बयान दे रही है, जबकि दूसरी ओर गांव में किसानों को खेती के लिए आठ घंटे दी जाने वाली बिजली सिर्फ 5-6 घंटे व घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे दी जाने वाली बिजली सप्लाई में अघोषित कट लगाए जा रहे हैं।

महंगे भाव का डीजल फूंकने को मजबूर

उन्होंने कहा कि धान का सीजन चल रहा है, जिस कारण बिजली की घटिया सप्लाई के कारण सूख रही फसल को बचाने के लिए किसान महंगे भाव का डीजल फूंकने के लिए मजबूर हैं।

इस मौके उन्होंने कहा कि कृषि का धंधा तो पहले ही घाटे की ओर जा रहा है, जिस कारण किसान सुसाइड करने के लिए मजबूर हैं। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सब डिविजन ठुल्लीवाल द्वारा बिजली सप्लाई में सुधार ना किया तो संगठन द्वारा 10 जुलाई को ठुल्लीवाल ग्रिड का घेराव किया जाएगा।

इस मौके मेवा सिंह, कमलजीत सिंह, उजागर सिंह, मक्खन सिंह, प्यारा सिंह, अमरीक सिंह, जग्गा सिंह, मुख्त्यार सिंह, रेशम सिंह, बलजिन्दर सिंह, मलकीत सिंह, मग्घर सिंह व जसवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

बिजली सप्लाई पूरी दी जा रही है: एसडीओ

इस बारे में सब डिविजन ठुल्लीवाल के एसडीओ अमनदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार व पॉवरकाम की हिदायतों के अनुसार कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई पूरे पारदर्शी ढंग से दी जा रही है। बरसात या कोई तकनीकी खराबी आने पर बिजली ठीक करने के लिए ही बिजली सप्लाई बंद की जाती है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।