जमीन पर कब्जा होते देख दुखी किसान ने निगला जहर

मारपीट कर अपमानित किया

सुनाम/संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। खुद की जमीन पर धक्के से दूसरे द्वारा धान की रोपाई करवाते देख एक किसान ने जहरीली वस्तु निगलकर आत्महत्या कर ली। मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सदर पुलिस के एएसआइ हरविंदर सिंह ने बताया कि गांव गगड़पुर के किसान कुलजिंदर सिंह ने 11 बीघा जमीन भरपूर सिंह, जरनैल सिंह व गुरदीप सिंह को बेची थी, लेकिन जमीन के खरीददार ने उक्त जमीन के अलावा अन्य दो बीघा जमीन पर कब्जा करते हुए वहां धान की बिजाई शुरू कर दी।

कुलजिंदर सिंह के पिता जगतार सिंह ने उन व्यक्तियों को धान लगाने से रोका तो खरीदारों ने उसके साथ मारपीट कर अपमानित कर दिया, जिसे आहत हुए जगतार सिंह ने 13 जून को जहरीली दवा निगल ली। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र कुलजिंदर सिंह के बयानों के आधार पर भरपूर सिंह, जरनैल सिंह व गुरदीप सिंह निवासी गगड़पुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।