बरसात से खिले किसानों के चेहरे

Farmer Happy, Heavy Rain, Abohar, Punjab

आमजन को मिली गर्मी से राहत

अबोहर(सुधीर इन्सां)। क्षेत्र में शुक्रवार शाम छ:बजे शुरू हुई बारिस ने किसानों और आमजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। इससे जहां बजुर्गों, बच्चों और आमजन को गर्मी से राहत मिली वहीं मौसमी फसलों,नरमा, कपास,ग्वार, किन्नू, मौसमी के अलावा भेड़-बकरियों, पशुओं के लिए हरा चारा खूब होने के साथ-साथ मजदूर वर्ग को भी खेतों में उगे आवश्यक के घास फूस काटने के अलावा बागों में कटाई का कार्य मिलने से मजदूर वर्ग के घरों में भी खुशहाली के दीप जल उठेंगे।

जीव-जन्तुओं के लिए वरदान साबित हुई बरसात

खेतों में आम जीव जंतुओं के अलावा सेंचुरी एरिया सीतो गुन्नौ के आसपास के गांव व श्रीगंगानगर रोड़ पर स्थित गांव गुमजाल व साथ लगते गांव पन्नीवाला माहला में राष्ट्रीय पक्षी मोर ओर बिश्नोई समाज के प्रिय हिरन के लिए भी खड्डों व खेतों में बने खालों में पानी इकट्ठा होने से इन जीवों को भी पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

वहीं दूसरी और ट्रकों की हड़ताल के कारण सब्जियां न आने से दाम बढ़ेंगे ही ऊपर से बरसात आ जाने के कारण खेतों से भी सब्जियां नही टूट पाएंगी, इससे जहां सब्जी बीजने वाले किसानों को बरसात से आंशिक रूप से नुक्सान उठाना पड़ेगा वहीं आमजन को अपने गांवो से भी सब्जी मुश्किल से मिलेगी। उधर सरहदी राजस्थान के जिले श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ व अन्य कई जगह से बरसात होने के समाचार प्राप्त हुए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।