‘एम्स के डॉक्टरों से करवाओ आनंदपाल का पोस्टमार्टम’

CBI, Investigate, Anandpal Case, Government, Rajasthan

परिजन मांग पर अड़े, कोर्ट में याचिका दायर

जयपुर (एजेंसी)। गत शनिवार को पुलिस मुठभेड में मारे गए कुख्यात अपराधी आनंदपाल के परिजनों ने वीरवार को चूरू की एक अदालत में आनंदपाल के शव का पोस्टमार्टम नई दिल्ली स्थित एम्स के मेडिकल बोर्ड द्वारा कराए जाने के लिए अर्जी दायर की है।

मृतक के वकील ए.पी. सिंह ने बताया कि चूरू की जिला एवं सत्र न्यायालय में वीरवार को एक अर्जी पेश कर आनंदपाल सिंह के शव का पोस्टमार्टम आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (एम्स) में कराए जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने चूरू के मालेसर में पुलिस मुठभेड में मारे गए आनंदपाल की सीबीआई जांच की मांग करते हुए मुठभेड़ को फर्जी होने का आरोप भी लगाया है।

पुलिस ने नोटिस चस्पा अंतिम सस्कार करवाने की दी चेतावनी

गत रविवार को आनंदपाल के शव का पोस्टमार्टम चूरू के रतनगढ के अस्पताल में किया गया था। शव रतनगढ अस्पताल के मुर्दाघर में रखा हुआ है। पुलिस ने बुधवार को मृतक के परिजनों द्वारा शव को लेने का नोटिस नहीं लेने पर मकान पर यह नोटिस चस्पा कर 24 घंटों में शव नहीं लेने पर पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर देने की हिदायत दी गई थी।

गौरतलब है कि मृतक आनंदपाल के परिजनों ने पुलिस मुठभेड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर शव को लेने से इंकार कर दिया है। मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या में राजपूत समाज के नेता ओर समर्थक नागौर के सांवरदा गाँव में जमा हैं। रतनगढ़ और सांवरदा में सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किए गए है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने जारी बयान में पुलिस मुठभेड पर संदेह जताते हुए कहा है कि सरकार इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने से क्यों बचाना चाह रही है जबकि गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया कह चुके हैं कि वे किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।