कल से विशेष शिविरों का लाभ उठाकर करवाये फैमिली आईडी में शुद्धिकरण

10-11 व 16-17-18 दिसंबर को गाँव में शिविर लगाए जाएंगे

  • नए परिवार पहचान पत्र भी बनाये जायेगे शिविर में

धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र (फैमली आईडी) डाटा सत्यापन कार्यक्रम के लिए शिविर का आयोजन 10 व 11 दिसंबर और 16 से 18 दिसंबर को किया जा रहा है। इस दौरान परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाने के साथ नए परिवार पहचान पत्र भी शिविर में बनवा सकते हैं। ये कैंप गांव स्तर पर लगाए जाएंगे कैंप की खास बात यह है कि जन्म और दिव्यांग प्रमाण पत्र तुरंत अपलोड किया जा सकेगा। वार्षिक आय के अलावा किसी अन्य डाटा में सुधार के लिए अनुरोध मौके पर ही किया जाएगा। सरकार के मुताबिक डाटा संग्रहण और डाटा सत्यापन प्रक्रिया पिछले 2 सालों में लगभग 95 प्रतिशत परिवारों के लिए पूरी हो चुकी है।

आयुष्मान कार्ड बनवाते समय फैमिली आईडी जरूरी

प्रदेश सरकार परिवार पहचान पत्र को ज्यादातर सरकारी योजनाओं से जोड़ रही है। एक तरह से आधार कार्ड के बाद परिवार पहचान पत्र एक अहम दस्तावेज हो गया है। परिवार पहचान पत्र बनाते समय रिकार्ड में काफी त्रुटियां रह गई थी, जिनको लेकर आम लोग काफी परेशान हैं। अब सरकार ने उन लोगों को भी आयुष्मान कार्ड देने का निर्णय लिया है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार या इससे कम है। ऐसे में लोग परिवार पहचान पत्र में आय, नाम या पत्ते में संशोधन कराने के लिए लगातार निगम में आ रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा लोगों की परेशानी को देखते हुए गाँवो में कैंप लगाए जाएंगे। इसलिए अगर किसी के भी परिवार पहचान पत्र में किसी प्रकार की कोई खामी है तो उसे इन दिनों में ठीक करवाया जा सकता है।

परिवार का मुखिया करवाये शुद्धिकरण

परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाने के लिए केवल घर का मुखिया आए और अपने साथ वोटर आईडी कार्ड, बैंक की डिटेल तथा आधार कार्ड लाएं। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के केवल आधार कार्ड लेकर शुद्धिकरण करवा सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।