केसरीसिंहपुर में झोलाछाप डॉक्टर पर छापा, केस दर्ज

Sri Ganganagar News

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सीमावर्ती केसरीसिंहपुर कस्बे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने कल देर रात को वार्ड नंबर 13 की धक्का बस्ती में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा अपने घर के कमरे में चलाए जा रहे अवैध क्लिनिक पर छापा मारा। मौके पर मिले झोलाछाप डॉक्टर के पास किसी भी प्रकार की चिकित्सा पद्धति की डिग्री नहीं थी। उसके यहां इस्तेमाल की हुई सिरिंज, गोलियां और कैप्सूल के खाली पत्ते तथा चिकित्सा उपकरण बरामद हुए। उसके खिलाफ देर रात को केसर सिंहपुर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया। Sri Ganganagar News

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को प्राप्त हुई एक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर गठित की गई एक टीम ने केसरीसिंहपुर में राजकीय चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर डॉ मुकेश की अगवाई में कल रात लगभग 8: बजे धक्का बस्ती निवासी बबलू उर्फ बब्बू के घर पर छापा मारा। पुलिस के अनुसार बबलू ने अपने घर में ही अवैध क्लिनिक बना रखा था, जिसमें वह मरीज का चेकअप करता था। Sri Ganganagar News

छापे की कार्रवाई के दौरान पूछताछ करने पर बबलू के पास किसी भी प्रकार की चिकित्सा पद्धति की डिग्री नहीं मिली। मौके पर मिली दवाएं, चिकित्सीय उपकरण, खाली सिरिंज और गोलियों व कैप्सूलों के खाली पत्ते आदि सब कुछ जब्त कर लिया गया। डॉ. मुकेश द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बबलू पुत्र सुखदेवसिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 270, 419,420 और इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की धारा 15 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय ओपन तीरदांजी संघ द्वारा सीनियर लड़के एवं लड़कियां रिर्कव कम्पाउड व इण्डिया का राउण्ड ट्रायल 12 अगस्त 2023 को सीनियर सेकण्डरी स्कूल हिन्दुमलकोट में होने जा रहा है। जिला तीरदांजी संघ सचिव जसविन्द्र कौर ने बताया कि इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी प्रात: 8.30 बजे अपनी उपस्थिति सीनियर सेकण्डरी स्कूल हिन्दुमलकोट में दर्ज करवायें।

यह भी पढ़ें:– Indian Economy: भारत जवानों का ‘सिरमौर’, अन्य देश बुढ़ापे की ओर! आने वाला समय भारत के लिए और भी सुनहर…