शोपियां और पुलवामा में व्यापक तलाश अभियान

Extensive, Search Campaign, Shopian, Pulwama, Indian Army

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में सुरक्षा बलों ने आज व्यापक तलाश अभियान चलाया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के लगभग छह गांवों में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के विशेष कार्रवाई समूह ने आज सुबह इन गांवों के अंदर जाने और वहां से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों का अभियान अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी था।

अतिरिक्त सुरक्षा बल और पुलिसकर्मियों को इलाके के चारों ओर तैनात किया गया है ताकि किसी किस्म का विरोध-प्रदर्शन नहीं किया जा सके। इस बीच अनंतनाग में कल रात आतंकवादियों ने बस स्टैंड के पास स्थित एक पुलिस चौकी को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की। गोलीबारी की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग घबराहट में इधर-उधर भागने लगे।

पुलिसकर्मियों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।