Excise Raid: नौ हजार लीटर लाहन व 8 कच्ची भट्ठी नष्ट

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Excise Raid : विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आबकारी विभाग की टीम ने टाउन थाना क्षेत्र के गांव गंगागढ़, गंगाघाट, देबूघाट व घग्घर नाली में दबिश देकर करीब नौ हजार लीटर लाहन व 8 कच्ची भट्ठी नष्ट करवाई। यह कार्यवाही हनुमानगढ़, संगरिया, नोहर व भादरा के आबकारी निरोधक दल की ओर से संयुक्त रूप से की गई। Hanumangarh News

आबकारी विभाग ने दी दबिश | Hanumangarh News

जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार की सुबह आबकारी निरीक्षक वृत हनुमानगढ़ व प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल हनुमानगढ़, संगरिया, नोहर, भादरा की ओर से संयुक्त रेड का आयोजन कर गांव गंगागढ़, गंगाघाट, देबूघाट व घग्घर नाली में दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके पर करीब नौ हजार लीटर उत्तेजित लाहन (हथकढ़ शराब बनाने के लिए तैयार वास) व 8 कच्ची भट्ठी नष्ट की गई। उन्होंने बताया कि यदि उक्त वाश से हथकढ़ शराब का निर्माण किया जाता तो करीब 6 लाख रुपए से अधिक की हथकढ़ बिक्री के लिए तैयार होती। Hanumangarh News

पटावरी ने बताया कि आबकारी विभाग हनुमानगढ़ की ओर से हथकढ़ शराब की कशीदगी व बिक्री की रोकथाम के लिए निरन्तर रेड-गश्त का आयोजन किया जा रहा है। भविष्य में भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। शुक्रवार को की गई कार्यवाही में वृत हनुमानगढ़ के आबकारी निरीक्षक पवन कुमार रेगर, हनुमानगढ़ प्रहराधिकारी विनोद सिंह, नोहर प्रहराधिकारी अमरसिंह, संगरिया प्रहराधिकारी सुमेरसिंह, भादरा प्रहराधिकारी विनोद कुमार सहू, आबकारी अधिकारी हनुमानगढ़ कार्यालय के जमादार हुसैन खान व जाप्ता शामिल रहा। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– दीपावली के मद्देनजर रोशनी से जगमग हुए मुख्य चौक-चौराहे