सराय काले खां में मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार

Encounter in the sarai khale khan

एक पिस्तौल व कई कारतूस बरामद

लूट, फिरौती और हत्या के मामले दर्ज

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के सराय काले खां इलाके में मिलनियम डिपो के पास पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार तड़के मुठभेड़ के बाद पुलिस गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधी की पहचान सद्दाम हुसैन (24) के रूप में हुई है फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके खिलाफ लूट, फिरौती और हत्या की कोशिश जैसे कई मामले दर्ज हैं और वह नीरज बवाना गैंग और नवीन भांजा गिरोह के लिए काम करता था।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि सद्दाम सराय काले खां इलाके से गुजरने वाला है उसके बाद पुलिस ने सराय काले खां बस स्टैंड के सामने चेक पोस्ट लगाई और जैसे ही सद्दाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचा तो पुलिस ने पहले उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन उसने पुलिस पर गोली चलकर भागने की कोशिश की जिसके जबाव में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक गोली सद्दाम के पैर में लग गई। उसके बाद पुलिस ने सद्दाम को पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और कई कारतूस भी बरामद किए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।