जिला मुख्यालयों पर कर्मचारियों ने काले कपड़े पहनकर जताया आक्रोश

Jaipur News
जिला मुख्यालयों पर कर्मचारियों ने काले कपड़े पहनकर जताया आक्रोश

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (State Employees United Federation) के बैनर तले प्रदेश के हजारों कर्मचारियों ने जिला मुख्यालयों पर काले कपड़े पहनकर आक्रोश रैलियां निकालकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि महासंघ का 15 सूत्री मांग पत्र सरकार के पास विगत 4 सालों से लंबित है लेकिन उसकी एक भी मांग पर सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं किया गया। इसी प्रकार सरकार के द्वारा घोषित नीतिगत दस्तावेज में कर्मचारी कल्याण के चार प्रमुख बिंदु हैं, जिनमें से एक भी बिंदु की पालना नहीं करने से आठ लाख कर्मचारियों में आक्रोश है। सरकार की संवादहीनता तथा वादा खिलाफी के विरोध में प्रदेश के कर्मचारी 21 अगस्त से आंदोलन पर हैं। इसी श्रृंखला में प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप काले कपड़े पहनकर आक्रोश वाहन रैलियां निकाली। Jaipur News

जयपुर में आक्रोश वाहन रैली में जयपुर जिला अध्यक्ष राहुल टोडावता, जिलामंत्री ग्रामीण भागचंद एवं जिला मंत्री शहर रतन प्रजापत ने सरकार से मांग पत्र को लागू करने की मांग करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। जयपुर कलेक्ट्रेट पर किए गए प्रदर्शन में महासंघ के नेता के.के. गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, प्रांतीय पदाधिकारी अर्जुन शर्मा, हरलाल चौधरी, शंकरलाल गौड़, धर्मेंद्र फोगाट, महेंद्र तिवारी, लेखराज वर्मा, मानसिंह शोखावत, सीताराम सुलोनिया, मोहन मीणा, भगवती प्रसाद, प्रदीप शर्मा, दीपक खींची, निरंजन याग्निक ने भाग लिया। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– RAS Pre Exam : नकलचियों को भुगतना पड़ सकता है 10 करोड़ का जुर्माना और आजीवन कारावास!