आपात स्थिति में उतारा रिजिजू का हेलीकॉप्टर

Emergency Landing, Kiren Rijiju, Helicopter, Bad Weather

 भारी बारिश और कोहरे से उड़ान प्रभावित

इटानगर। केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू के हेलीकॉप्टर को मंगलवार को खराब मौसम के कारण यहां आपात स्थिति में उतारा गया। घटना में केंद्रीय मंत्री को कोई चोट नहीं आई। एमआई-17 हेलीकॉप्टर में रिजिजू एवं सात अन्य यात्री और चालक दल के सदस्य थे। हेलीकॉप्टर गुवाहाटी से अरूणाचल प्रदेश के जीरो जा रहा था, जब दोपहर को भारी बारिश और कोहरे से उसकी उड़ान प्रभावित हुई।

हेलीकॉप्टर के पायलटों ने खराब मौसम में हेलीकॉप्टर को करीब 10 मिनट तक हवा में रखने के बाद आपात स्थिति में इटानगर में एक छोटे से मैदान में उतारा। रिजिजू ने कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि सुरक्षित उतरने में सफल रहा जिसका श्रेय बीएसएफ के अनुभवी पायलटों को जाता है।’

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।