Electricity rate in Punjab: पंजाब में आज से बिजली हुई महंगी, बढ़ी दरों का खर्च उठाएगी सरकार

electricity-bill sachkahoon
पंजाब में बिजली हुई महंगी, सीएम भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान

सच कहूँ/अश्वनी चावला
चंडीगढ़। जालंधर लोकसभा उपचुनाव के होते ही पंजाब में बिजली (Electricity rate in Punjab) महंगी हो गई है। पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के नए टैरिफ चार्ज निर्धारित कर दिए हैं। इनके अनुसार पंजाब में 16 मई से बिजली दरें महंगी होंगी। हालांकि सीएम bhagwant mann (Aam Aadmi Party) ने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि का खर्चा सरकार वहन करेगी, आम लोगों पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा।

आम जनता को झटका | Electricity rate in Punjab

नए टैरिफ के अनुसार, 2 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट के लिए दर 3.49 रुपए से बढ़ाकर 4.19 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है। इसके साथ ही फिक्स चार्ज भी 35 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए प्रति किलोवाट कर दिए गए हैं। 101 से 300 यूनिट तक दर 5.84 रुपए से बढ़ाकर 6.64 रुपए प्रति यूनिट और 300 से अधिक यूनिट के लिए 7.30 रुपए से बढ़ाकर 7.75 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है।

7.75 रुपए प्रति यूनिट होगी | Electricity rate in Punjab

इसी प्रकार 2 से 7 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए पहले 100 यूनिट तक दर 3.74 रुपए की जगह अब 4.44 रुपए होगी। 100 से 300 तक 5.84 रुपए के बजाय 6.64 रुपए प्रति यूनिट, 300 से अधिक के लिए 7.30 रुपए की जगह 7.75 रुपए प्रति यूनिट देने होंगे। इस वर्ग के लिए फिक्स चार्ज 60 से बढ़ाकर 75 रुपए प्रति किलोवाट कर दिए गए हैं। 7 से 50 किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए दरें अब पहले 100 यूनिट 4.64 रुपए की जगह 5.34 रुपए प्रति यूनिट, 100 से 300 के लिए 6.50 रुपए की जगह 7.15 रुपए प्रति यूनिट और 300 से अधिक के लिए 7.50 रुपए की जगह 7.75 रुपए प्रति यूनिट होगी। इस वर्ग के लिए फिक्स चार्ज 95 से बढ़ाकर 110 रुपए प्रति किलोवाट कर दिए गए हैं।

वहीं 50 से 100 किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए शुल्क 6.43 रुपए की बजाय 6.75 रुपए प्रति यूनिट होंगे। इस श्रेणी के लिए फिक्स चार्ज 115 से बढ़ाकर 130 रुपए प्रति किलोवाट किए गए हैं। 100 किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए 6.63 की जगह अब 6.96 रुपए प्रति किलोवाट दर होगी और फिक्स चार्ज 125 रुपए से बढ़ाकर 140 रुपए प्रति किलोवाट किए गए हैं।

जालंधर चुनावों के बाद पहली सौगात: वडिंÞग | Electricity rate in Punjab

पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंद्र सिंह राजा वडिंÞग ने बिजली की दरों में किए गए वृद्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जालंधर चुनावों की जीत के बाद पंजाबियों को सरकार ने पहली सौगात दी है। बिजली के बिलों में यह वृद्धि किया जाना निंदनीय है और सरकार द्वारा पाया गया बोझ है, जिसे तुरंत वापिस लेना चाहिए।

पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक 17 को जालंधर में | Electricity rate in Punjab

पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक 17 मई को जांलधर सर्किट हाउस में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘सरकार आपके द्वार’ वादे के मुताबिक सरकार की अगली कैबिनेट की बैठक बुधवार, 17 मई सुबह 10:30 बजे सर्किट हाउस जालंधर में होगी, जिसमें जालंधर सहित पंजाब के कई विकास कार्यों की स्वीकृति सहित पुराने लंबित मुद्दों को हल करने पर विचार किया जाएगा और तत्काल निर्णय लिया जाएगा।