बिजली विभाग ने पकड़ी 357.17 करोड़ की बिजली चोरी

PSPCL
PSPCL:- एसोसिएशन के प्रवक्ता वीके गुप्ता ने दी जानकारी

साहब! माफ करना, हम बाज नहीं आएंगे…

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा है कि म्हारा गांव, जगमग गांव योजना के प्रति भी लोगों में जागरूकता आई है। वहीं कुछ लोग अभी भी बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसको लेकर बिजली विभाग सख्त कदम उठा रहा है और ऐसे लोगों से जांच के बाद भारी जुर्माना भी वसूला जा रहा है। बिजली विभाग भी बिजली चोरी रोकने के लिए निरंतर अभियान चला रहा है। बावजूद इसके बिजली चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसका खामियाजा बिजली विभाग को लाइन लोस में उठाना पड़ता है।

वर्ष 2019-20

  • 171688: परिसरों में चेकिंग की गई।
  • 45394: बिजली चोरी के मामले पकड़े।
  • 138.79 करोड़ का जुर्माना लगाया।
  • 92.94 करोड़ की राशि वसूली गई।

वर्ष: 2020-21

  • 226213 परिसरों की चेकिंग की।
  • 73524 बिजली चोरी के मामले पकड़े।-245.71 करोड़ का जुर्माना लगाया।
  • 131.7 करोड़ की राशि वसूली की गई।

वर्ष: 2021-22

  • 312102 परिसरों में चेकिंग की गई।
  • 75839 बिजली चोरी के मामले पकड़े। -272.23 करोड़ का जुमार्ना लगाया गया।
  • 132.53 करोड़ की राशि वसूली गई। कुल 357.17 करोड़ रुपये की राशि वसूली।

बिजली चोरी के जुर्म में सजा

बिजली चोरी करना एक अपराधिक घटना के अंतर्गत होने वाली क्रिया है, जिसमें अगर चोरी का मामला उजागर होता है तो ऐसे में कम से कम 3 साल की कड़ी सजा हो सकती है। इसके माध्यम से उपभोक्ता को चोरी की गई कुल बिजली खपत की दोगुने दर से बिल दिया जाता है।

इस नंबर पर करें बिजली चोरी शिकायत

कोई भी व्यक्ति यदि किसी को बिजली चोरी करते हुए देखता है तो वह बिजली निगम के टोल फ्री नंबर 18001801011 पर या व्हाट्स ऐप नंबर 7027008325 अथवा ईमेल से hookacrook4dhbvn@dhbvn.org.in पर दे सकते हैं। निगम द्वारा चोरी बताने वाले को पुरस्कार देने का भी प्रावधान है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।