नए बिजली कनेक्शनों के लिए बिजली निगम ही उपलब्ध कराएगा केबल

Gurugram News
डीएचबीवीएन के एमडी अमित खत्री।

अगर कोई बिजलीकर्मी उपभोक्ता से केबल मंगवाए तो तुरंत करें शिकायत

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं को स्वयं सर्विस कनेक्शन केबल उपलब्ध करवाएगा। अब से पहले उपभोक्ताओं को केबल बाजार से खरीदकर लानी पड़ती थी। डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने यह जानकारी दी। Gurugram News

उन्होंने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पास एक (सिंगल) फेस के नए कनेक्शन जारी करने के लिए पीवीसी केबल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। निगम ने सभी आॅपरेशन उपमंडल कार्यालय में उसका अग्रिम आवंटन कर दिया है। अब से यदि आवंटन के बावजूद उपभोक्ताओं से पीवीसी केबल मांगने की कोई शिकायत सामने आती है तो इसे बहुत गंभीरता से लिया जाएगा। दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– भारत-श्रीलंका के बीच नौका सेवा प्रारंभ