आॅप्टिकल डिवाईस से लेंगे बिजली रीडिंग

Electric Readings, Optical Device, PK Chauhan, SE, Haryana

कंज्यूमर डाटा कर रहे कलेक्ट, हर मीटर रीडर को दी जाएगी हैंड हेल्ड डिवाइस

सरसा(सुनील वर्मा)। मीटर रीडर की लापरवाही और तकनीकी खामियों की वजह से उपभोक्ताओं के गलत बिजली बिल बनने की शिकायत अब जल्द ही दूर होने वाली है। इसके साथ ही अब उपभोक्ताओं को गलत बने बिल को ठीक करवाने के लिए अधिकारियों के पास चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं रहेगी।

दक्षिणी हरियाणा बिजली निगम अब मैन्युअल रीडिंग लेने का सिस्टम ही खत्म करने जा रहा है। अब मीटर रीडर आॅप्टिकल डिवाइस से रीडिंग लिया करेंगे। इसके लिए निगम स्पेशल हैंड हेल्ड डिवाइस उपलब्ध करवाएगा। इससे गलत रीडिंग की संभावना शून्य हो जाएगी। अगस्त में नए सिस्टम के शुरू होने की संभावना है।

एचईएसएल को ही सौंपा गया है मीटर रीडिंग का कार्य

बिजली निगम ने लगातार गलत बिलिंग की समस्या को देखते हुए यह नई तकनीक अपनाई है। इसे लागू करके कामयाब करने का जिम्मा भी निगम ने हरियाणा एक्स सर्विस मैन लीग (एचईएसएल) को ही सौंपा है। जो पहले से ही यहां मैन्यूअल रीडिंग लेने का कार्य कर रही है। कंपनी की ओर से जिले में सर्वे किया जा रहा है। सभी कंज्यूमर का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है।

सर्वे पूरा होते ही मीटर रीडर रीडिंग का काम शुरू कर देंगे। इसके बाद मैन्युअल रीडिंग नहीं ली जाएगी। बिजली निगम की कोशिश है कि उपभोक्ताओं को गलत बिलिंग की समस्या से पूरी तरह निजात दिलाई जा सके। इसलिए नई तकनीक प्रयोग की जाएगी। अगस्त माह तक एजेंसी अपना काम शुरू कर देगी।

– पीके चौहान, एसई बिजली निगम सरसा।

आॅटोमेटिक डिवाइस की मदद से होगी मीटर से रीडिंग नोट

प्रत्येक मीटर रीडर को रीडिंग लेने के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस दिया जाएगा। इस आॅटोमेटिक डिवाइस की मदद से मीटर से रीडिंग नोट की जाएगी। इस डिवाइस को मीटर से कनेक्ट किया जाएगा। कनेक्ट होते ही मीटर में चल रही रीडिंग डिवाइस में नोट हो जाएगी। इस सिस्टम के शुरू होने के बाद सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि गलत रीडिंग नहीं आएगी।

आॅटोमेटिक डिवाइस होने की वजह से जितनी रीडिंग मीटर में हैं, उतनी ही रिकार्ड में चढ़ेगी। रीडिंग लेने के अलावा कर्मचारी मीटर की फोटो भी लेगा। अगर किसी भी गड़बड़ी की वजह से डिवाइस में रीडिंग नहीं रिकार्ड हुई या कहीं मीटर से डिवाइस से कनेक्ट नहीं हुआ तो रीडर फोटो से भी रीडिंग क्लियर कर सकेंगे। बिल से शिकायत होगी तो मीटर रीडर कंज्यूमर को फोटो दिखाकर उनकी संतुष्टि कर सकेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।