चुनाव आयोग का फैसला न्याय संगत नहीं :शरद

Election, Commission, Decision, Fair, Sharad Yadav

नई दिल्ली (एजेंसी)। जनता दल (यू) के बागी नेता शरद यादव ने चुनाव आयोग की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू को असली बताये जाने वाले आदेश के न्याय संगत नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे उच्च न्यायालय में चुनौती देने पर वह विचार करेंगे। श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी को लेकर चुनाव आयोग का पूरा फैसला नहीं आया है।

पूरा फैसला आने के बाद इसका अध्ययन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब उनका साथ छोड़कर भाजपा के साथ हुए थे तो कहा था कि अब ‘डबल इंजन’ लग गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले में डबल इंजन का प्रभाव दिखता है। उन्होंने कहा कि वह मुद्दे की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसके लिए जनता की अदालत में जायेंगे। उन्हें विश्वास है कि वहां उन्हें जीत आवश्य मिलेगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।