मौसम परिवर्तन का असर, अस्पताल में बढ़ी मरीज़ों की संख्या

Hanumangarh News
मौसम परिवर्तन का असर, अस्पताल में बढ़ी मरीज़ों की संख्या

डेंगू के संभावित दस रोगी मेडिसिन वार्ड में भर्ती | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। बदलते हुए मौसम के कारण टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय (Government District Hospital) में बुखार रोगियों की तादाद बढ़ रही है। पूर्व की अपेक्षा इस मौसम में दोगुने से तीगुने मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं। बुखार व प्लेटलेट्स कम वाले करीब दस रोगी मेडिसिन वार्ड में भर्ती हैं। हालांकि इन्हें डेंगू होने की पुख्ता रिपोर्ट आना शेष है। मच्छर काटने के कारण मलेरिया और डेंगू के मरीज भी जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। आगामी दिनों में मरीजों की संख्या और बढऩे की संभावना है। Hanumangarh News

जिला अस्पताल में टिब्बी तहसील के गांव श्योदानपुरा से पिछले दिनों डेंगू के कई मरीज सामने आए। इनमें से वर्तमान में दो मरीज वार्ड में भर्ती हैं। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राकेश बगडिय़ा ने बताया कि तेज बुखार, बदन दर्द, आंखों के पीछे दर्द, सिर दर्द, बार-बार उल्टी आना डेंगू (dengue) के लक्षण हैं। अगर किसी व्यक्ति को डेंगू हो गया है तो उसे चिकित्सक की सलाह अनुसार दवाएं लेनी चाहिएं। वहीं इससे बचाव के लिए पूरे कपड़े पहनें, मच्छरदानी लगाकर सोएं। जिला अस्पताल के नाक, कान, गला रोक विभाग के डॉ. दलीप यादव ने बताया कि सर्दी शुरू हो रही है। इस मौसम में एलर्जी वाले नागरिकों को छींके आना, नाक से पानी बहने की शिकायत अक्सर रहती है। ऐसे मरीज मास्क का प्रयोग करें। इस मौके में अधिक ठंडा पानी न पिएं। धूल-मिट्टी से बचाव रखें। दूसरों से दूरी बनाकर रखें। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Suicide abetment case: आरोपियों की तलाश में दबिश, मिले फरार