उत्तराखंड में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत, घरों में से निकले बाहर

Earthquake
Earthquake: इस देश में भूकंप के जोरदार झटके

हरिद्वार (सच कहूँ न्यूूज)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आधी रात भूकंप के झटकों से कांपी उत्तरकाशी। लगातार आए चार झटके भूकंप के झटकों से उत्तरकाशी के लोग दहशत में आ गए। लोग आधी रात घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों पर चले गए। भूकंप की तीव्रता 2.5 रही, जिसका केंद्र जिले के भटवाड़ी तहसील में सिरोर गांव का जंगल था।उत्तरकाशी जिले में रविवार रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस हुआ। इसके बाद 5 से 10 मिनट के भीतर लगातार भूकंप के चार झटके महसूस किए गए। लगातार आए भूकंप के झटकों से उत्तरकाशी के लोग सहम उठे।

उत्तराखंड में बड़े भूकंप के आने की दी चेतावनी

लोग भय के मारे घरों से बाहर निकल आए। जिला मुख्यालय में लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकले। ज्ञानसू और जोशियाड़ा, लदाडी, विकास भवन ,तिलोत के लोग डर के मारे बाहर सड़क किनारों पर चले गए। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों से कहीं से कोई जनहानि की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके हालांकि हल्के थे, लेकिन लगातार भूकंप के झटकों से लोग सारी रात सो नहीं पाए। उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील जोन 5 में आता है पूर्व में वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में बड़े भूकंप के आने की दी चेतावनी थी। जनपद मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बड़े भूकंप की चेतावनी को देखते हुए रात्रि खुले आसमान के नीचे काटी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।