यमन में 6.2 तीव्रता का भूकंप

Earthquake

भूकंप का केन्द्र यमन की अदन की खाड़ी|Earthquake in Yemen

सिंगापुर ((एजेंसी) यमन में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। (Earthquake in Yemen) अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गयी। भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केन्द्र यमन की अदन की खाड़ी में सोकोत्रा द्वीप से 213 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में रहा। भूकंप के कारण सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है।

तटीय शहरों के मलबे में काम में लगी हुई |Earthquake in Yemen

इससे पहले बीते शनिवार को 7.8 तीव्रता का एक भूकंप इक्वाडोर के प्रशांत तट पर आया था। इस भूंकप में 480 लोगों की मौत हो गई, वहीं 1,700 लोग अब भी लापता हैं। टिप्पणियां मलबे में दबे लोगों के परिवार में गुस्सा और असंतोष व्याप्त है। खोजी कुत्ते और खुदाई करने की मशीनें पेडेर्नलस और मंटा जैसे तटीय शहरों के मलबे में काम में लगी हुई हैं। क्षेत्र में सड़ते शवों की गंद तेज होती जा रही है। वहीं सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, तकबरीन 4,605 लोग जख्मी हुए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।