ई-रिक्शा चोर यूपी के बरेली जिला के सिरौली से गिरफ्तार, चोरीशुदा ई-रिक्शा बरामद

पानीपत (सन्नी कथूरियां)। थाना तहसील कैंप पुलिस की टीम ने प्रकाश नगर से ई रिक्शा चोरी करने वाले आरोपी को बीती देर साय यूपी के बरैली जिला के सिरौली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विरेंद्र पुत्र लखनराम निवासी नामदारगंज बरैली यूपी के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें:–  पंजाब में भागते हुए अमृतपाल का नया वीडियो आया सामने

क्या है मामला

थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना तहसील कैंप में सुनील पुत्र राजन निवासी प्रकाश नगर तहसील कैंप ने शिकायत देकर बताया था कि उसने चिढ़ाव मोहल्ला निवासी हंसराज पुत्र करतार से एक ई रिक्शा किराये पर ली हुई थी। ई रिक्शा चलाने के लिए उसने विरेंद्र नाम के युवक को रखा था। विरेंद्र दिन भर ई रिक्शा चलाकर शाम को ई रिक्शा उसके पास गौदाम पर खड़ी कर किराया देकर चला जाता था। 15 फरवरी को दिन के समय विरेंद्र बगैर बताए गोदाम से ई रिक्शा चोरी कर ले गया। सुनील की शिकायत पर थाना तहसील कैंप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया की थाना तहसील कैंप पुलिस की टीम ने आरोपी के संभावित ठीकानों पर दंबिस देते हुए रविवार को यूपी के बरैली जिला के गांव सिरौली से आरोपी विरेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने ई रिक्शा चोरी करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी विरेंद्र की निशानदेही पर चोरीशुदा ई रिक्शा बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।