डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने टाउन पुलिस थाना पर किया प्रदर्शन

Hanumangarh News

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। तलवाड़ा झील पुलिस थाना क्षेत्र की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को टाउन पुलिस थाना में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यवाही न होने पर पांच दिन बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना शुरू करने की चेतावनी दी। उक्त मांग के अलावा टाउन पुलिस थाना में दर्ज अन्य मुकदमों में भी कार्यवाही की मांग को लेकर अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए। Hanumangarh News

डीवाईएफआई के रघुवीर सिंह वर्मा ने बताया कि चार सितम्बर को तलवाड़ा झील पुलिस थाना क्षेत्र की महिला ने महिला पुलिस थाना में दुष्कर्म के आरोप में दर्ज मुकदमे में आरोपी जेईएन को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के समक्ष धरना लगाया था। पीडि़ता ने आरोपी को गिरफ्तार करने के अलावा पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने व पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने उस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। Hanumangarh News

उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करे। अन्यथा डीवाईएफआई आंदोलन तेज करेगी। मोहन लोहरा ने बताया कि मदन पुत्र सिंगारा राम बाजीगर निवासी वार्ड 1, गांव रामसरा नारायण के पड़ोस में रहने वाले हरनाम उर्फ तुल्ली पुत्र गजन, उसके बेटे मीनू व गब्बू बाजीगर गांव में अवैध शराब व नशा बेचने का धंधा करते हैं। जब मदन इनकी कहीं शिकायत करता है तो ये लोग देख लेने व जान से मारने की धमकी देते हैं। इसलिए यह सब मदन से रंजिश रखते हैं।

धमकी देते हैं कि उसके घर पर अवैध नशा रखकर पकड़वा देंगे व जेल करवा देंगे। यह कार्य पुलिस व आबकारी विभाग की शह पर चल रहा है। हरनाम उर्फ तुल्ली व उसके बेटे आवारा किस्म के आदमी हैं। मदन बाजीगर व उसके परिवार के सदस्यों को इन लोगों से खतरा बना हुआ है। वह काफी बार इनकी शिकायत कर चुका है लेकिन किसी भी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने इस मामले में जांच कर अवैध शराब व नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर पवन कुमार, सुरेश, विक्रम शर्मा, रमेश, सतपाल, योगेश, विनोद वर्मा, रामकुमार, वेदप्रकाश आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– महिला एवं पुरूष कॉन्स्टेबल चार हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार