डंपर-ट्रक की भिड़ंत, दोनों ड्राइवरों की मौत

Truck, Collide, Accident

जेसीबी की सहायता से 2 घंटे में निकाली गई डेडबॉडी

  • आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर मेंवाहनों के उड़े परखच्चे

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। जिला के गांव सुल्तानपुर के पास फर्रूखनगर फाटक से पहले दो वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों ही ड्राइवरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जिसने भी देखा, उसका दिल दहल गया। क्रेन से दोनों वाहनों को खींचकर उसमें से शवों को निकाला गया। दोनों शव बुरी तरह से कुचलने के साथ इन कदर क्षतिग्रस्त हो गए थे कि उन्हें देख पाना सबके बस की बात नहीं थी।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की सुल्तानपुर रेलवे फाटक के एक ट्रक व डंपर के बीच कड़ी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की दोनों वाहन एक-दूसरे के अंदर बुरी तरह से फंस गए। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। डम्पर को 25 वर्षीय सुनील पुत्र धनसिंह निवासी अटेला खुर्द जिला चरखी दादरी चला रहा था। वहीं गुरुग्राम से फर्रूखनगर की ओर जा रहे ट्रक में लोहे का स्क्रेप भरा हुआ था। गाड़ी का पंजीकरण लुधियाना का है। उसके ड्राइवर की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

डिवाईडर न होने के कारण सड़क हादसों में हो रहा इजाफा

  • गुरुग्राम-झज्जर स्टेट हाईवे दिन प्रतिदिन वाहन चालकों के लिए काल का ग्रास बन रहा है।
  • सड़क के बीच में डिवाईडर नहीं होने के कारण सड़क हादसों में तेजी से इजाफा हो रहा है।
  • पिछले सात माह का रिकार्ड देखा जाए जो दो दर्जन से अधिक हादसों में पचास के करीब लोग मृत्यु का ग्रास बन चुके हैं।
  • फर्रूखनगर से झज्जर रोड पर तो डिवाइडर बना जा चुके हैं,
  • लेकिन सुल्तानपुर से गुरुग्राम की तरफ अभी तक डिवाइडर सुल्तानपुर फाटक से लेकर धनकोट तक नहीं है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें