स्लीपर कोच बस पलटने से चालक की मौत, सात यात्री घायल

Hanumangarh News
स्लीपर कोच बस पलटने से चालक की मौत, सात यात्री घायल

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रावतसर थाना (Rawatsar police station) क्षेत्र में मेगा हाइवे पर गोवंश को बचाने के चक्कर में स्लीपर कोच बस पलट गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई जबकि सात यात्री घायल हो गए। चार यात्रियों को हालत नाजुक होने के कारण हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास से भागकर आए लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे रावतसर पुलिस को सूचना मिली कि हनुमानगढ़ से रावतसर रोड पर एक बस पलट गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो केडब्ल्यूडी नहर के पास सिद्ध ट्रेवल्स कंपनी की स्लीपर कोच बस पलटी हुई थी। पुलिस ने बस में फंसे आठ घायलों को रावतसर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बस चालक रतनलाल (45) पुत्र भंवरलाल निवासी सरदारशहर को मृत घोषित कर दिया। 7 सवारियों में से 4 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। तीन घायलों का रावतसर के ही राजकीय अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।

हादसे में चेतराम (40) पुत्र चरण सिंह निवासी हनुमानगढ़, शक्तिसिंह (30) पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी हनुमानगढ़, सोनिया (40) पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी हनुमानगढ़, दिवांशी पुत्री भूपेंद्र निवासी हनुमानगढ़, हनुमान पुत्र रामलाल केलनिया हरियाणा, मनाली पुत्री हनुमान प्रसाद स्वामी निवासी केलनिया हरियाणा और देव वंशी पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी हनुमानगढ़ घायल हो गए। इनमें गंभीर घायल चेतराम, शक्तिसिंह, सोनिया और दिवांशी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। Hanumangarh News

उधर, यह बात सामने आई कि रिडकोर की सडक़ होने के चलते रिडकोर की एम्बुलेंस को फोन किया गया लेकिन 2 घंटे से भी ज्यादा देरी से पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को मेगा हाइवे से हटाते हुए यातायात सुचारू करवाया। पुलिस के अनुसार सिद्ध ट्रेवल्स की बस संगरिया से सुबह चलकर जयपुर जा रही थी तो रावतसर के नजदीक केडब्ल्यूडी नहर के समीप अचानक बस के आगे गोवंश आने के चलते बेकाबू होकर पलट गई। पलटने के बाद भी काफी दूर तक घसीटती रही। गनीमत रही कि बस में सवारियां कम थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले बस चालक रतनलाल का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में मर्ग दर्ज की गई है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: रामेश्वरम से फिरोजपुर तक वाया हनुमानगढ़ ट्रेन शुरू